IPL 2025 : लखनऊ 17वें ओवर में ही जीती, हैदराबाद को 5 विकेट से हराया

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 11:07 PM (IST)

खेल डैस्क : सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरकार घरेलू मैदान राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हार का स्वाद चखना पड़ा। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्हें 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी। टॉस की शुरूआत तक हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस बड़ा स्कोर बनाने का दावा कर रहे थे लेकिन  पंत ने अपनी सूझबूझ से हैदराबाद को 190 रन पर ही रोक दिया। जवाब में 17वें ओवर में ही लखनऊ ने जीत हासिल कर ली। हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड ने 47, अनिकेत वर्मा ने 36 रन बनाकर स्कोर 190 तक पहुंचाया। लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। जवाब में मिचेल मार्श ने 52 तो निकोल्स पूरन ने 70 रन बनाकर अपनी टीम को जीत की ओर धकेल दिया। अंत में अब्दुल समद ने भी 8 गेंदों पर 22 रन बनाए और 17वें ओवर में ही टीम को जीत दिला दी। 


 

सनराइजर्स हैदराबाद : 190/9 (20 ओवर)

हैदराबाद की शुरूआत खराब रही। क्योंकि तीसरे ही ओवर में अभिषेक शर्मा और ईशन किशन लगातार 2 गेंदों पर आऊट हो गए। लखनऊ के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने उनकी विकेट निकाली। इस दौरान ट्रेविस हेड ने एकछोर संभाला और ताबड़तोड़ शॉट लगाए। उन्होंने 28 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। नीतीश रेड्डी और हेनरिक क्लासेन ने मिलकर स्कोर 100 पार पहुंचाया। क्लासेन 26 तो नीतीश रेड्डी 32 रन बनाकर आऊट हुए। इस दौरान अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 36 रन बनाकर स्कोर 150 पार लगाया। मोहम्मद शमी 1 रन बनाकर आऊट हुए। वह शार्दुल ठाकुर का चौथा शिकार रहे। हर्षल पटेल ने 12 रन बनाकर स्कोर 9 विकेट पर 190 तक पहुंचाया।

 

 

यह भी पढ़ें:-  31 की उम्र में कमिंस ने 43 साल के धोनी का रिकॉर्ड किया बराबर, क्या आपने नोट किया?

 

 

यह भी पढ़ें:-  शार्दुल ठाकुर के 100 विकेट पूरे, बोले- जिस दिन नीलामी हुई वो मेरा बुरा दिन था

 

 

यह भी पढ़ें:- LSG vs SRH : निकोल्स पूरन को भूल गए क्या? ठोक दी सीजन की सबसे तेज फिफ्टी

 

 

लखनऊ सुपर जायंट्स : 193/5 (16.1)

लखनऊ की शुरूआत खराब रही थी। क्योंकि ऐडन मारक्रम महज 1 रन बनाकर आऊट हो गए। लेकिन इसके बाद मिचेल मार्श और निकोल्स पूरन ने रनों की आंधी ला दी। पूरन ने महज 18 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। वह 26 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। वहीं, मार्श ने 31 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। लखनऊ के ऋषभ पंत 15 तो आयुष बदोनी 6 रन बनाकर आऊट हो गए लेकिन डेविड मिलर ने 7 गेंदों पर 13 रन बनाए जबकि अब्दुल समय ने 8 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 22 रन बनाए और टीम को पांच विकेट से जीत दिला दी।


 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
सनराइजर्स हैदराबाद :
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, इशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी
लखनऊ सुपर जाइंट्स : एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, आयुष बदोनी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News