IPL Auction : अमित मिश्रा की लगी बोली, पर मिले 50 लाख, पिछली बार रहे थे अनसोल्ड

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 08:10 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : पिछले आईपीएल सीजन के लिए अनसोल्ड रहने वाले स्पिनर अमित मिश्रा को आखिरकार इस बार खरीदार मिल गया है। मिश्रा ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा था। उन्हें उन्हीं के बेस प्राइस के आधार पर लकनऊ सुपर जाएंट्स ने खरीद लिया है। खास बात यह है कि वह इस नीलामी में शामिल होने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी रहे। वह अभी 40 साल के हैं। मिश्रा आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं।

अमित मिश्रा का 2019 तक तो प्रदर्शन लाजवाब रहा, लेकिन 2020 से वह बेरंग होते दिखे, जहां उन्हें सिर्फ केवल 3 और आईपीएल 2021 में महज 4 मैच खेलने का माैका मिला था। फिर दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया। इसके बाद आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। मिश्रा ने 2015 से लेकर 2021 तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपनी भूमिका निभाई।

ये दिग्गज स्पिनर अभी तक अपने आईपीएल करियर में कुल 154 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 23.98 की गेंदबाजी औसत से 166 विकेट चटकाए. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.36 रहा। मिश्रा का आईपीएल में शानदार सफर रहा है, लेकिन भाकतीय टीम के लिए उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। भारत की ओर से उन्होंने केवल 10 टी20 इंटरनेशनल खेले, जिनमें उनके 16 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने 36 वनडे और 22 टेस्ट मैच भी खेले हैंय़


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News