IPL Auction : इंग्लैंड के हैरी ब्रूक पर हुई पैसों की बरसात, हैदराबाद ने लगाई करोड़ों में बोली

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 03:14 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क :  इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक की आईपीएल 2023 की नीलामी में करोड़ों में बोली लगी है। नीलामी शुरू हुई तो ब्रूक का दूसरे नंबर पर नाम आया, जिसने आते ही फ्रेंचाइजियों को प्रभावित कर दिया। ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 करोड़ 25 लाख रूपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। 

ब्रूक का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ था, लेकिन उनपर करोड़ों में बाैछार होती दिखी। उन्हें खरीदने के लिए शुरू में आरसीबी ने भी दिलचस्पी दिखाई, लेकिन 4 करोड़ 80 लाख के बाद वह पीछे हट गए। इसके बाद राजस्थान राॅयल्स ने हैदराबाद को टक्कर देने की कोशिश अंत तक की, लेकिन जब बोली13 करोड़ पहुंची तो वह पर्स में पैस ना होने के कारण पीछे हट गए, जिससे ब्रूक मोटी रकम के साथ हैदराबाद के लिए बिक गए।

काैन है हैरी ब्रूक ?
ब्रूक की उम्र 23 साल है। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, साथ ही तेज गेंदबाजी करने का माद्दा भी रखते हैं। ब्रूक ने अब तक इंग्लैंड के लिए कुल 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 17 पारियों में उन्होंने 26.57 की औसत और 137.78 के स्ट्राइक रेट से 372 रन बनाए हैं। इसमें उनका हाई स्कोर 81 रनों का है। लगीं कुल 4 टेस्ट और 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टी20 के अलावा टेस्ट में वो शानदार लय में रहे हैं। ब्रूक अब तक अपने करियर की कुल 6 टेस्ट पारियों में 3 शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने अब तक 4 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 80 की औसत से 480 रन बनाए हैं, जिसमें वह 3 शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने 8 सितंबर, 2022 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था।

वहीं ब्रूक के घरेलू क्रिकेट के बारे में बात करें तो उन्‍होंने 57 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 7 शतक और 17 अर्धशतकों की मदद से 3079 रन बनाए हैं। वहीं 15 लिस्‍ट ए मैचों में उन्‍होंने एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 343 रन बनाए, जबकि  टी20 करियर में खेले 86 मैचों में एक शतक और 9 अर्धशतक की बदाैलत 2279 रन बनाए हैं। ब्रूक की खासियत यह है कि वो मिडिल ऑर्डर के बल्‍लेबाज हैं, लेकिन चतुराई से बाउंड्री निकालना जानते हैं और गेंद अपने क्षेत्र पर मिलने पर लंबा छक्‍का लगाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News

Recommended News