IPL गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में हुआ शामिल, बनाए ये 3 बड़े रिकॉर्ड
punjabkesari.in Sunday, May 29, 2022 - 10:12 PM (IST)

अहमदाबाद : गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 के हाई वोल्टेज फाइनल मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी में खेला जा रहा है। फाइनल मैच से ठीक पहले ही इस मैदान पर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया गया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सबसे बड़ी क्रिकेट जर्सी का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया।
बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
World's Largest Jersey created at IPL 2022 Closing Ceremony. pic.twitter.com/A5JD6LY3nI
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 29, 2022
आईपीएल ने रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 15वें संस्करण के समापन समारोह के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल को प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया गया।
66 मीटर लंबी है जर्सी
इस जर्सी पर आईपीएल की 10 टीमों के लोगों लगाए हैं और उसके साथ में लिखा है 'आईपीएल के 15 साल'। अगर जर्सी के साइज की बात करें तो यह 66 मीटर लंबी है और 42 मीटर चौड़ी है। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
1 लाख से अधिक लोगोंं ने स्टेडियम में बैठ देखा फाइनल मैच
आईपीएल का यह फाइनल मैच अपने आप में एक खास मैच है। क्योंकि पहली बार आईपीएल के फाइनल मैच में 1.4 लाख से अधिक लोगों ने इसे अपनी आंखों से देखेा। इस ऐतिहासिक मैच का गवाह नरेंद्र मोदी स्टेडियम बना है।
विजेता टीम को मिलेंगे 20 करोड़ रुपए
आईपीएल का फाइनल मैच जीतने वाली टीम को बीसीसीआई ईनामी राशि के तौर पर 20 करोड़ रुपए देगा। यह क्रिकेट के किसी भी टूर्नामेंट में जी जाने वाली सबसे बड़ी राशि है। वहीं उपविजेता को 13 करोड़, तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 7 व 6.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।