IPL के 10 मार्की प्लेयर : जानें कैसा है इनका प्रदर्शन, क्यों बिके करोड़ों में
punjabkesari.in Saturday, Feb 12, 2022 - 02:21 PM (IST)
खेल डैस्क : आई.पी.एल. 2022 के लिए 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने फेवरेट प्लेयरों पर बोली लगाई। इस दौरान नजरें 10 मार्की प्लेयरों पर रही। इनमें सबसे ज्यादा दाम भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मिला। श्रेयस को 12.25 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने साथ रखा। वहीं, मार्की प्लेयरों में सबसे कम बोली अश्विन पर लगी जिन्हें राजस्थान ने अपनी टीम में 5 करोड़ रुपए देकर साथ लिया। जानें इन 10 मार्की प्लेयरों का प्रदर्शन-
ट्रेंट बोल्ट राजस्थान रॉयल्स में
मैच 62, विकेट 76, बैस्ट 4/18, इकोनमी 8.4
मुंबई की तेज गेंदबाजी बुमराह के साथ संभाली। पावरप्ले के सबसे खतरनाक गेंदबाज। लगातार विकेट निकालने के लिए जाने गए। अब राजस्थान की तेज गेंदबाजी की बागडोर संभालेंगे।
फाफ डुप्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में
मैच 100, रन 2035, औस्त 34.94, अर्धशतक 22
भरोसेमंद बल्लेबाज, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार रन बनाते रहे हैं। पिछले दो सीजन से उनकी फॉर्म काफी अच्छी है। बेंगलुरु ने इन पर दांव खेला है। ऋतुराज बेंगलुरु ने रिटेन किया है। फाफ को ओपनिंग पर आजमाया सकती है।
पैट कमिंस कोलकाता नाइट राइडर्स में
मैच 37, विकेट 38, बैस्ट 4/34, इकोनमी 8.24
कोलकाता को अनुभवी तेज गेंदबाज मिलेगा, जोकि कप्तानी की भूमिका निभाने में सक्ष्म है।
श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स में
मैच 87, रन 2375, औस्त 31.67, अर्धशतक 16
कप्तानी के लिए पहली च्वाइंस होंगे। लंबे समय तक कोलकाता की बागडोर संभाल सकते हैं। दिल्ली की कप्तानी कर चुके। बतौर कप्तानी और बल्लेबाज इनका प्रदर्शन काफी अच्छा।
डेविड वार्नर दिल्ली कैपिटल्स में
मैच 150, रन 5449, औस्त 41.6, शतक 1, अर्धशतक 4
दिल्ली का ओपनिंग क्रम और मजबूत होगा। धवन के बाहर जाने से अब उनकी जगह डेविड वार्नर आएंगे। पृथ्वी के साथ लेफ्ट राइट का कंबीनेशन फिट बैठेगा। दिल्ली की स्मार्ट मूव है। इससे पहले वार्नर हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उन्हें खिताब भी दिलवा चुके हैं।
शिखर धवन पंजाब किंग्स में
मैच 192, रन 5783, औस्त 34.6, शतक 2, अर्धशतक 44
धवन आखिरकार हैदराबाद और दिल्ली के बाद पंजाब किंग्स में आए। ओपनिंग क्रम पर मयंक अग्रवाल के साथ बढिय़ा च्वाइंस, केएल राहुल का बेहतरीन विकल्प। ओपनिंग क्रम और मजबूत।
कागिसो रबाडा पंजाब किंग्स में
मैच 50, विकेट 76, बैस्ट 4.21, इकोनमी 8.21
कागिसो रबाडा दिल्ली से रिलीज होने के बाद पंजाब टीम में। पंजाब फ्रेंचाइजी का अच्छा मूव। पंजाब के लिए गेंदबाजी हमेशा सिरदर्द रही है। शमी के जाने के बाद मुख्य बॉलर के रूप में रबाडा सबसे उपयुक्त।
रविचंद्रन अश्विन राजस्थान रॉयल्स में
मैच 167, विकेट 145, बैस्ट 4/34, इकोनमी 6.91
संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान टीम ने अश्विन पर दांव लगाया। बेहतरीन स्पिनर। अच्छा अनुभव। चेन्नई, पंजाब और दिल्ली जैसी टीमों से खेल चुके। राजस्थान को बेहतरीन टीम दे सकते हैं।
मोहम्मद शमी गुजरात टाइटन्स में
मैच 77, विकेट 79, बैस्ट 3.15, इकोनमी 8.69
पंजाब के लिए लंबे समय से खेले मोहम्मद शमी अब गुजरात टाइटन्स में दिखेंगे। शमी शानदार लय में। पिछले सीजनों से लगातार विकेट निकाल रहे। गुजरात की गेंदबाजी मजबूत होगी।
क्विंटन डिकॉक लखनऊ सुपरजायंट में
मैच 77, रन 2256, औस्त 31.33, शतक 1, अर्धशतक 16
लखनऊ का अच्छा मूव। डिकॉक बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज। ऊपरी क्रम पर अच्छा खेलते हैं। मुंबई से अलग होने के बाद नजरें उनपर रहेंगी।