IPL Retention : ऋषभ पंत रिटेन क्यों नहीं किए? DC मालिक पार्थ जिंदल ने दिया जवाब

punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2024 - 09:10 PM (IST)

खेल डैस्क : दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के सह-मालिक पार्थ जिंदल खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने बताया है कि उनकी टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिए ऋषभ पंत को रिटेन क्यों नहीं किया। दिल्ली स्थित फ्रेंचाइजी ने चार खिलाड़ियों अक्षर पटेल (16.5 करोड़ रुपये), अभिषेक पोरेल (4 करोड़ रुपये), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़ रुपये) और कुलदीप यादव (13.25 करोड़ रुपये) को रिटेन किया है। पंत 2016 से ही दिल्ली के साथ थे लेकिन वह 8 सीजन के बाद उनसे अलग हो गए हैं। इस पर पार्थ जिंदल ने कहा कि अक्षर, कुलदीप, ट्रिस्टन और अभिषेक के साथ हमारे पास अनुभव और युवा टैलेंट का आदर्श मिश्रण हो गया है। मैं डीसी के लिए आए अधिक खिलाड़ियों को बरकरार रखना पसंद करूंगा, लेकिन नियमों का मतलब है कि हमें रणनीतिक रूप से चयन करना होगा।

 

IPL Retention, IPL Auction, IPL 2025, Rishabh Pant, Delhi Capitals, Parth Jindal, आईपीएल रिटेंशन, आईपीएल नीलामी, आईपीएल 2025, ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स, पार्थ जिंदल

 

जिंदल ने कहा कि नीलामी में जाने पर हमारे पास दो आरटीएम कार्ड होंगे और इससे उन खिलाड़ियों के साथ बने रहने का रास्ता खुला रहेगा, जिन्होंने अतीत में डीसी शर्ट पहनी है। हम जानते हैं कि हम किसे चाहते हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी नहीं तो कुछ खिलाड़ी वापस आ जाएं। हमारा इरादा एक मजबूत और संतुलित टीम बनाना है जो हमारे शहर में बहुप्रतीक्षित आईपीएल ट्रॉफी ला सके।

 

पंत के कार्यकाल की बात करें तो वह अभी भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा के साथ सबसे ज्यादा कैप्ड खिलाड़ी भी हैं। इससे पहले, दिल्ली स्थित फ्रेंचाइजी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमांग बदानी और वेणुगोपाल राव को क्रमशः मुख्य कोच (आईपीएल) और क्रिकेट निदेशक (आईपीएल) नियुक्त किया था।

 

IPL Retention, IPL Auction, IPL 2025, Rishabh Pant, Delhi Capitals, Parth Jindal, आईपीएल रिटेंशन, आईपीएल नीलामी, आईपीएल 2025, ऋषभ पंत, दिल्ली कैपिटल्स, पार्थ जिंदल

 

राव ने कहा कि मैं नए आईपीएल चक्र से पहले इस नई चुनौती का इंतजार कर रहा हूं। फ्रेंचाइज़ी के साथ मेरा जुड़ाव लंबे समय से है, और हमारे मालिकों ने मुझे यह भूमिका देकर मुझ पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए मैं आभारी हूं। वहीं, कोच बदानी ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होना मेरे लिए अत्यंत सम्मान की बात है, और इस काम के लिए मुझ पर भरोसा करने के लिए मैं अपने मालिकों का बहुत आभारी हूं। मेगा नीलामी नजदीक आने के साथ, हमारे बाकी कोचिंग स्टाफ के सहयोग से मेरा काम खत्म हो गया है। मैं आरंभ करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News