मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बन गई पहली टीम

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2019 - 10:50 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: सूर्यकुमार यादव की शानदार अर्धशतकीय पारी और हार्दिक पांड्या 3 विकेट व लसिथ मलिंगा 3 विकेट की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बुधवार को चेन्नई के विजयी रथ को रोक दिया। वानखेडे़ स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान मुंबई ने इस सीजन में जीत की हैट्रिक लगा चुकी चेन्नई को 37 रन से हराया। ऐसे में मुंबई की टीम ने आईपीएल (IPL) के इतिहास में पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने 100 मैच जीत लिए हैं। 

मुंबई इंडियंस आईपीएल में कितने मैच जीते 

Mumbai Indians Team
दरअसल, वानखेडे़ स्टेडियम में चेन्नई के खिलाफ मौजूदा आईपीएल सीजन का 15वां मैच जीतकर मुंबई ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। मुंबई इंडियंस ने 2008 से लेकर आईपीएल में अब तक 175 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 100 मैचों में जीत मिली है। हालांकि इन 100 मैचों में से एक जीत मुंबई को सुपर ओवर में मिली। इसके अलावा 75 मैचों में मुंबई इंडियंस को हार भी मिली है। 

आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम 

1. मुंबई इंडियंस- 175 मैच, 100 जीत (1 मैच सुपर ओवर में जीता), 75 हार

2. चेन्नई सुपर किंग्स-  152 मैच, 93 जीत, 58 हार (1 मैच सुपर ओवर में हारा), 1 बेनतीजा

3. कोलकाता नाइट राइडर्स-  167 मैच, 88 जीत, 79 हार (3 मैच सुपर ओवर में हारे)  

4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु-  171 मैच, 79 जीत (1 मैच सुपर ओवर में जीता), 89 हार (1 मैच सुपर ओवर में हारा), 3 बेनतीजा

5. किंग्स इलेवन पंजाब- 166 मैच, 79 जीत (2 मैच सुपर ओवर में जीते), 87 हार

6. राजस्थान रॉयल्स - 137 मैच, 71 जीत (2 मैच सुपर ओवर में जीते), 65 हार (1 मैच सुपर ओवर में हारा), 1 बेनतीजा

7. दिल्ली कैपिटल्स- 165 मैच, 69 जीत (1 मैच सुपर ओवर में जीता), 94 हार (1 मैच सुपर ओवर में हारा), 2 बेनतीजा

8. सनराइजर्स हैदराबाद- 96 मैच, 54 जीत (1 मैच सुपर ओवर में जीता), 42 हार


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News