Irani Cup : सरफराज खान ने जड़ा दोहरा शतक, इस क्रिकेटर की नींद उड़ना तय

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2024 - 08:35 PM (IST)

लखनऊ : मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान के दोहरे शतक से ईरानी कप मुकाबले में सिर्फ शेष भारत पर ही दबाव नहीं बना बल्कि अगले महीने भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया दौरे से पहले अनुभवी केएल राहुल के लिए भी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। सरफराज 276 गेंद में 221 रन बनाकर खेल रहे हैं और 42 बार की चैम्पियन मुंबई के लिए ईरानी कप में दोहरा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मुंबई ने नौ विकेट पर 536 रन बना लिए थे।


ईरानी कप में वसीम जाफर (विदर्भ), रवि शास्त्री, प्रवीण आम्रे और यशस्वी जायसवाल (शेष भारत) दोहरा शतक बना चुके हैं। सरफराज के लिए यह सप्ताह कठिन रहा क्योंकि उनके छोटे भाई मुशीर सड़क दुर्घटना में घायल होने के कारण 16 सप्ताह के लिए खेल से बाहर हो गए। मुशीर को भी यह मैच खेलना था। सरफराज ने अपनी पारी में 25 चौके और 4 छक्के लगाए। कप्तान अजिंक्य रहाणे (234 गेंद में 97 रन) शतक से तीन रन से चूक गए लेकिन दूसरा दिन पूरी तरह से सरफराज के नाम रहा। 

 

Irani Cup, Sarfaraz Khan, Double Century, cricket news, sports, KL Rahul, ईरानी कप, सरफराज खान, दोहरा शतक, क्रिकेट समाचार, खेल, केएल राहुल


सरफराज का यह 15वां प्रथम श्रेणी शतक है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय टेस्ट टीम में मध्यक्रम के लिए अपना दावा फिर पेश कर दिया है। मध्यक्रम में सरफराज से अपनी जगह वापिस लेने वाले राहुल ने कानपुर में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन टीम प्रबंधन और खुद राहुल को पता है कि सरफराज की चुनौती कितनी बड़ी है। सरफराज ने तनुष कोटियान (64) के साथ 7वें विकेट के लिए 183 रन जोड़े।

 

केएल राहुल होंगे परेशान
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। सरफराज की इस फार्म ने यकीनन केएल राहुल के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। केएल राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया में एंट्री मिली थी। उन्होंने पहले टेस्ट में 16 और 22 तो दूसरे में 68 रन बनाए। लेकिन उन्हें अब मध्यक्रम में अपनी जगह के लिए सरफराज से टक्कर मिल सकती है। राहुल अगर न्यूजीलैंड सीरीज में नहीं चल पाए तो बीसीसीआई के पास सरफराज के रूप में उनके पास बड़ा विकल्प होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News