Asia Cup 2025 : सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है, भारत-पाक मैच पर धूमल ने दिया बयान
punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 02:06 PM (IST)

नई दिल्ली : यूएई में चल रहे एशिया कप (Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 14 सितंबर को होने वाले बहुचर्चित मुकाबले से पहले आईपीएल चेयरमैन अरूण धूमल (Arun Dhumal) ने शुक्रवार को कहा कि सरकार ने पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है और ACC तथा ICC टूर्नामेंटों में भारतीय टीम को उससे खेलना ही होगा।
अप्रैल में पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव और भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर भारत में सोशल मीडिया पर काफी विरोध हो रहा है। भारत के महान स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कल कहा था कि भारत और पाकिस्तान के आपसी संबंध बेहतर होने तक आपस में क्रिकेट या व्यापार नहीं होना चाहिए।
इससे पहले हरभजन इंडिया चैम्पियंस टीम (India Champions) का भी हिस्सा थे जिसने जुलाई में इंग्लैंड में हुई विश्व लीजैंड्स चैम्पियनशिप में पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल नहीं खेला था। पहलगाम हमले के मद्देनजर पिछले महीने ही भारत सरकार ने पहली बार पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों को लेकर नीति बनाई जिसके तहत भारत किसी भी खेल में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं खेलेगा, चाहे वे तटस्थ स्थान पर ही क्यों नहीं हो लेकिन बहु देशीय टूर्नामेंटों में खेलना होगा।
धूमल ने यहां ‘प्लेकॉम 2025 समिट' से इतर पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा, ‘मैं भारतीय टीम को शुभकामना देना चाहता हूं। पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर भारत सरकार ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। हम पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे लेकिन ACC या ICC ट्रॉफी खेलना होगा। हम सरकार की सलाह पर अमल करेंगे।'