ईरानी कप : सौराष्ट्र 79 रन पर ढेर, शेष भारत ने जीता खिताब
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 07:19 PM (IST)
राजकोट : बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार (Sourabh Kumar) की अगुवाई में शेष भारत (Rest of India) ने सौराष्ट्र (Saurashtra) को दूसरी पारी में 79 रन पर ढेर करके अपनी टीम को तीसरे दिन ही 175 रन से बड़ी जीत के साथ ईरानी कप (Irani Cup) क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब दिलाया। शेष भारत ने पहली पारी में 94 रन की बढ़त लेने के बाद स्पिनरों के लिए अनुकूल पिच पर अपनी दूसरी पारी में 160 रन बनाकर सौराष्ट्र के सामने जीत के लिए 255 रन का लक्ष्य रखा।
चेतेश्वर पुजारा और शेल्डन जैकसन जैसे अनुभवी बल्लेबाजों की मौजूदगी वाली सौराष्ट्र की टीम हालांकि 34.3 ओवर में 79 रन पर सिमट गई जो ईरानी कप में न्यूनतम स्कोर है। पहली पारी में 29 रन बनाने वाले पुजारा दूसरी पारी में केवल सात रन बनाकर पगबाधा आउट हो गए जबकि शेल्डन जैकसन (03) ने खराब शॉट खेल कर अपना विकेट गंवाया।
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦! 🏆
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 3, 2023
Congratulations Rest of India on winning the #IraniCup 👏👏@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/5ktJzouwG8
सौराष्ट्र के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। इनमें 8वें नंबर के बल्लेबाज धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। सौरभ कुमार ने 43 रन देकर 6 विकेट लिए और इस तरह से मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया। उन्होंने पहली पारी में 65 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। उनके अलावा शम्स मुलानी ने 22 रन देकर तीन विकेट लिए। एक विकेट पुलकित नारंग को मिला। मैच के परिणाम में पहली पारी के प्रदर्शन ने अहम भूमिका निभाई।
शेष भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 308 रन बनाए थे जिसके जवाब में सौराष्ट्र की टीम 214 रन पर आउट हो गई। खेल आगे बढ़ाने के साथ पिच बल्लेबाजों के लिए कब्रगाह बनती गई जिस पर दोनों टीम के बल्लेबाजों को स्पिनरों को खेलने में परेशानी हुई। सौराष्ट्र ने सुबह अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 212 रन से आगे बढ़ाई लेकिन केवल दो रन जोड़कर उसके बाकी बल्लेबाज भी पवेलियन लौट गए।
𝙏𝙝𝙖𝙩 𝙒𝙞𝙣𝙣𝙞𝙣𝙜 𝙁𝙚𝙚𝙡𝙞𝙣𝙜! 🙌
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 3, 2023
Rest of India Captain Hanuma Vihari lifts the @IDFCFIRSTBank #IraniCup 👏👏 pic.twitter.com/LGK1BbFmtx
शेष भारत की टीम भी अपनी दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल (49) और साइ सुदर्शन (43) से मिली अच्छी शुरुआत के बावजूद 160 रन पर आउट हो गई। उसने आखिरी नौ विकेट 43 रन के अंदर गंवाए। सौराष्ट्र की तरफ से पार्थ भुत ने 53 रन देकर सात जबकि धर्मेंद्र जडेजा ने 65 रन देकर तीन विकेट लिए। पार्थ ने पहली पारी में 94 रन देकर 5 विकेट लिए थे।