IRE vs ZIM : जिम्बाब्वे को 267 पर रोक, आयरलैंड ने की अच्छी शुरूआत

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 09:17 PM (IST)

बुलावायो : बैरी मक्कार्थी (चार विकेट) और एंडी मैक्ब्राइन (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर आयरलैंड ने एकमात्र टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन शुक्रवार को जिम्बाब्वे को 267 रन रोकने के बाद दूसरी पारी में 1 विकेट पर 83 रन बनाकर मैच में वापसी कर ली हैं। जिम्बाब्वे ने कल के एक विकेट पर 72 रन से आगे खेलना शुरु किया। बैरी मक्कार्थी ने आज सुबह के सत्र में ताकुडवनाशे काइटानो (26) को पगबाधा आउट कर आयरलैंड को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने ब्रायन बेनेट (सात) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद आयरलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे जिम्बाब्वे के विकेट लगातार गिरने लगे। इस दौरान निक वेल्च एक छोर थामे खड़े रह कर अपनी टीम के लिए रन बनाते रहे। वेस्ली मधेवेरे (26), कप्तान जोनाथन कैंपबेल (चार), न्याशा मयावो (18), न्यूमैन न्यामहुरी (शून्य), रिचर्ड एन्गरावा (15) रन बनाकर आउट हुए।

 


मार्क ऐडेर ने निक वेल्च को आउटकर जिम्बाब्वे को बड़ा झटका दिया। निक वेल्च ने 173 गेंदों में नौ चौके और एक छक्का लगाते हुए (90) रनों की पारी खेली। ब्लेसिंग मुजारबानी ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजी में हाथ अजमाया और 10वें विकेट के लिए 67 रन जोड़े। उन्होंने 68 गेंदों में छह चौके लगाते हुए (47) रनों की पारी खेली। मुजारबानी की इस शानदार पारी से जिम्बाब्वे को सात रनों की मामूली बढ़त हासिल हुई। जिम्बाब्वे की टीम ने 86.1 ओवर में 267 रन बनाए।


आयरलैंड की ओर से बैरी मक्कार्थी ने 4 विकेट और एंडी मैक्ब्राइन ने तीन विकेट विकेट लिये। माकर् ऐडेर को दो और मैथ्यू हम्फ्रीज को एक विकेट मिला। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड ने दिन का खेल समाप्त होने के समय एक विकेट पर 83 रन बना लिए है। पीजे मूर (30) रन बनाकर आउट हुए। एंडी बैलबर्नी (नाबाद 32) और कटिर्स कैमफर (नाबाद 14) क्रीज पर मौजूद है। जिम्बाब्वे की ओर से रिचर्ड एन्गरावा ने एक विकेट लिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News