इरफान पठान का दावा- मैं हूं इंडिया का बैस्ट वनडे ऑलराऊंडर

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 03:43 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय ऑलराऊंडर इरफान पठान का कहना है कि वह भारतीय टीम के लिए अब तक वनडे क्रिकेट के बैस्ट ऑलराऊंडर हैं। इरफान ने एक क्रिकेट शो के दौरान इसपर बात की। उन्होंने साफ कहा- जितने मैच मैंने खेले अगर उसकी तुलना किन्हीं और भारतीय ऑलराऊंडरों के साथ की जाए तो यकीनन मेरा रिकॉर्ड काफी अच्छा लगेगा।

Irfan Pathan claims - I am India's best one-day all-rounder

इरफान ने कहा- उपलब्धि के मामले में, बहुत कुछ हो सकता था। मैं वास्तव में मानता हूं कि एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैं सबसे अच्छा ऑलराउंडर हो सकता था, जोकि भारत के पास पहले नहीं था। पठान ने कहा कि ऐसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि मैं उतना क्रिकेट नहीं खेल पाया जितना मैं खेल सका। भारत के लिए मेरा आखिरी खेल 27 साल की उम्र में था।

मुझे लगता है कि अगर आप 35 साल तक खेलते हैं, तो चीजें बेहतर होती हैं। मैंने जो भी मैच खेले मैच-विजेता के रूप में खेला। मैंने एक ऐसे व्यक्ति की तरह खेला, जिसने टीम के लिए अंतर बनाया। भले ही मुझे एक विकेट मिलता था लेकिन यह भी प्रभाव डालता था। मैंने बल्ले से कई अच्छी पारियां खेलीं।

Irfan Pathan claims - I am India's best one-day all-rounder

इरफान ने कहा- यदि आप पहले 59 एकदिवसीय मैच खेलते हैं, तो ज्यादातर में आपको नई गेंद से गेंदबाजी करनी होती है। लेकिन धीरे-धीरे आपको पुरानी गेंद से भी गेंदबाजी करने का मौका मिलता है। आपका उद्देश्य, आपकी मानसिकता, आपकी शारीरिक भाषा और आपकी जिम्मेदारी विकेट लेना है। लेकिन जब आप पहले बदलाव की गेंदबाजी कर रहे होते हैं, तो आपकी भूमिका भी बदल जाती है, आपकी भूमिका रक्षात्मक हो जाती है। इरफान ने कहा- मौके अनुसार आप अपने कप्तान और कोच के अनुसार रक्षात्मक गेंदबाज होते हैं। ऐसे में आपको रन बनाने की भूमिका अदा करनी पड़ती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News