PAK vs AFG : राशिद खान संग झूमकर नाचे Irfan Pathan, बोले- आपने वादा पूरा कर दिया

punjabkesari.in Monday, Oct 23, 2023 - 10:47 PM (IST)

खेल डैस्क : चेपाक के मैदान पर अफगानिस्तान ने क्रिकेट विश्व कप का बड़ा उलटफेर कर दिया। अफगानिस्तान को पहली बार वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान पर जीत मिली। पाकिस्तान टूर्नामेंट में लगातार तीन मैच गंवाकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होता दिख रहा है। पाकिस्तान की यह हार करने में गुरबाज, जादरान और रहमत शाह का बढ़िया प्रदर्शन कारण रहा। अफगानिस्तान ने मैच जीतने के बाद मैदान पर नाच गाकर जश्न मनाया। इस दौरान भारत के पूर्व ऑलराऊंडर इरफान पठान भी राशिद खान के साथ जूमते हुए दिखे। 


इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर भी राशिद के साथ नाचते की वीडियो शेयर की। उन्होंने साथ ही साथ राशिद खान द्वारा किया गया वादा निभाने पर उनको शुक्रिया अदा भी किया। देखें वीडियो-


 

 

 

अफगानिस्तान की उम्मीदें कायम
अफगानिस्तान अब विश्व के पांच में से दो मुकाबले जीत चुका है। उनका आगामी मुकाबले श्रीलंका, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका के खिलाफ हैं। वह श्रीलंका और नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला जीत भी सकते हैं। अगर वह ऑस्ट्रेलिया या साऊथ अफ्रीका में से किसी एक टीम को हरा देते हैं तो उनके पास सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का समीकरण बिगाड़ने का बड़ा मौका होगा। अफगानिस्तान विश्व कप में इंगलैंड को 69 रन से हराकर आत्मविश्वास से भरा हुआ है। अफगानिस्तान का अब आगामी मुकाबला 30 अक्तूबर को श्रीलंका के खिलाफ होगा।

 

पाकिस्तान की विश्व कप में राह हुई मुश्किल
पाकिस्तान अब 5 मैचों में 2 जीत और 3 हार के साथ टॉप 4 के दावेदारों से दूर हो गई है। पाकिस्तान अगर अगले चारों मुकाबले भी जीतती है तो वह 6 ही मुकाबले जीत पाएगी। जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम 7 मुकाबले जीतने जरूरी है। पाकिस्तान के लिए यह राह आसान नहीं होगी क्योंकि उनके आगामी मुकाबले साऊथ अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंगलैंड के खिलाफ है। मौजूदा फॉर्म के हिसाब से पाकिस्तान का निचले क्रम पर नाम दिख रहा है। उम्मीद है कि 1992 की चैंपियन पाकिस्तान विश्व कप में थोड़ा बढ़िया प्रदर्शन कर अपने वत्न लौटेगी।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पाकिस्तान :
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ 
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, नूर अहमद 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News