इशांत ने इंग्लैंड के बल्लेबाज को किया गलत इशारा, ICC ने ठोका जुर्माना

punjabkesari.in Saturday, Aug 04, 2018 - 05:47 PM (IST)

बर्मिंघमः भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा पर इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान के विकेट का गलत तरीके से जश्न मनाने पर आज मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। इशांत ने पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन कल मलान के आउट होने के बाद का गलत तरीके से जश्न मनाया था जिसके बाद जुर्माने के अलावा उनके नाम पर एक डिमैरिट अंक भी जोड़ा गया।           
PunjabKesari

आईसीसी ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘ आईसीसी के खिलाडिय़ों की आचार संहिता के लेबल एक का उल्लंघन करने पर इशांत शर्मा पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा उनके खाते में एक डिमैरिट अंक भी जोड़ दिया गया है।’’ इशांत ने संहिता के अनुछेद 2.1.7 का उल्लंघन किया है जिसमें ‘‘ विरोधी खिलाड़ी के खिलाफ आउट होने पर गलत भाषा या इशारा करने पर सजा का प्रावधान है। ’’          
PunjabKesari

बयान में कहा गया, ‘‘ यह घटना कल खेल के पहले सत्र में घटी जब शर्मा मलान के बिल्कुल करीब जाकर जश्न मनाने लगे। मैच अधिकारियों को लगा कि उनकी यह हरकत विरोधी टीम के बल्लेबाज को आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसा सकती थी।’’ दिन की खेल की समाप्ति के बाद इशांत ने आरोप को स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी जेफ क्रो द्वारा लगाये गये जुर्माने को मान लिया।      
PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News