ISL 2020 : फुटबॉल को वापस लाने में काफी साहस की जरूरत पड़ी : अंबानी

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 07:40 PM (IST)

बेम्बोलिम : भारत में बड़ी खेल प्रतियोगिता की बहाली का स्वागत करते हुए फुटबॉल स्पोट्र्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने कहा कि कोविड-19 के बीच फुटबॉल को वापस लाने के लिए काफी साहस और दृढ़ संकल्प और योजना की जरूरत पड़ी। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की शुरुआत केरला ब्लास्टर एफसी और एटीके मोहन बागान के बीच मुकाबले से शुरू हो रही है जो कोविड-19 महामारी के बीच भारतीय सरजमीं पर आयोजित होने वाला पहला बड़ा टूर्नामेंट है।

अंबानी ने कहा- इस महामारी के दौर में हमारी जिंदगी में फुटबॉल को वापस लाने के लिये काफी साहस, दृढ़ संकल्प और योजना की जरूरत पड़ी। मुझे पूरा भरोसा है कि आईएसएल के अगले चार महीने हमारी जिंदगी में खुशी, रोमांच और सकारात्मकता भर देंगे।

उन्होंने कहा- मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि आईएसएल भारत में इतने व्यापक स्तर पर आयोजित होने वाली पहली खेल प्रतियोगिता बन जाएगी। फिर से आपके घरों में लीग की वापसी करके हम बहुत खुश हैं और इसका प्रसारण भारत के बाहर 80 से ज्यादा देशों में किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आईएसएल का 2020-21 सत्र बहुत ही रोमांचक सत्र होगा क्योंकि इसमें दो ऐतिहासिक क्लब - मोहन बागान और ईस्ट बंगाल जुड़ गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News