ISL आयोजकों ने इस सत्र में नई टीम के लिए टेंडर निकाला, ईस्ट बंगाल के लिए रास्ता साफ

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 09:18 PM (IST)

नई दिल्ली : इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) आयोजकों ने आगामी सत्र में नयी टीम को शामिल करने के लिए शुक्रवार को बोलियां आमंत्रित की जिससे ईस्ट बंगाल के लिए लुभावनी फुटबॉल प्रतियोगिता से जुड़ने का रास्ता साफ होने की उम्मीद है। ईस्ट बंगाल को बुधवार को श्री सीमेंट्स के रूप में निवेशक मिला और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्लब के आईएसएल में शामिल करने की वकालत की थी। नया सत्र नवंबर में शुरू होगा।

आयोजकों द्वारा जारी निविदा नोटिस में कहा गया, ‘एफएसडीएल हीरो इंडियन सुपर लीग के 2020-2021 में होने वाले सातवें चरण में भाग लेने के लिये एक अतिरिक्त टीम को शामिल करने के लिये दिलचस्प पक्षों से बोली आमंत्रित करता है।' इसके अनुसार, ‘छह शहरों - दिल्ली, लुधियाना, अहमदाबाद, कोलकाता, सिलीगुड़ी और भोपाल से बोली आमंत्रित की हैं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News