इज़राइल शतरंज लीग – अर्जुन एरिगासी विश्व रैंकिंग में 16वें स्थान पर पहुंचे

punjabkesari.in Sunday, Feb 18, 2024 - 08:41 PM (IST)

येरूशलम , इज़राइल ( निकलेश जैन ) भारतीय शतरंज अपने सबसे शानदार दौर में है और ऐसे में हर दिन भारतीय शतरंज के लिए कोई ना कोई युवा खिलाड़ी अच्छी खबर लेकर आता है । आज समाप्त हुई इज़राइल शतरंज लीग में भारतीय ग्रांड मास्टर 20 वर्षीय अर्जुन एरिगासी नें शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 मुकाबलों में 4 जीत दर्ज की और इस दौरान अपनी रेटिंग में महत्वपूर्ण 6.5 अंक जोड़ते हुए विश्व रैंकिंग में 2744.5 अंको के साथ 16वां स्थान हासिल कर लिया है , यह उनके खेल जीवन की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है । अर्जुन नें इस दौरान इज़राइल के तामीर नाबाती ,ओरई कोचवी और यहाव एमनेल और स्वीडन के प्लाटोन गलपेरिन को पराजित किया ।

PunjabKesari

रोचक बात यह है की फिलहाल भारत के पाँच खिलाड़ी बेहद कम अंको के अंतर से विश्व रैंकिंग में 12वे से 16वें स्थान तक पहुँच गए है । विश्वनाथन आनंद (2748) , डी गुकेश ( 2747.1) , आर प्रज्ञानन्दा (2747),विदित गुजराती (2747) और अर्जुन एरिगासी (2744.5) अंको पर है और यह विश्व शतरंज में भारत की बढ़ती ताकत का उदाहरण है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News