ISSF World Cup : दिव्यांश-इलावेनिल को 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम में स्वर्ण

punjabkesari.in Monday, Mar 22, 2021 - 01:26 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के दिव्यांश सिंह पंवार और इलावेनिल वलारिवान ने बेहतरीन निशानेबाजी का प्रदर्शन करते हुए आईएसएसएफ विश्व कप में सोमवार को यहां 10 मीटर एयर राइफल में मिश्रित टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। 

भारतीय जोड़ी ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में 16 अंक बनाए और हंगरी की विश्व में नंबर एक इस्तावान पेनी और इस्जतर डेनेस को पीछे छोड़ा। हंगरी की टीम 10 अंक ही बना पाई। डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में चल रही प्रतियोगिता में भारत के दोनों खिलाड़ियों ने अंतिम शॉट में समान 10.4 अंक बनाए जबकि हंगरी की जोड़ी ने 10.7 और 9.9 अंक बनाए। 

इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों ने 10.8 का समान स्कोर बनाकर अपनी जीत पक्की कर दी थी क्योंकि हंगरी के दोनों खिलाड़ी समान 10.4 अंक ही बना पाए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News