श्रीलंका दौरे के लिए चुने गए नेट गेंदबाज साई किशोर बोले- सर्वश्रेष्ठ के साथ ट्रेनिंग करके बेहतर ही होते हैं

punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 07:31 PM (IST)

चेन्नई : श्रीलंकाई दौरे के लिए भारतीय टीम में रिजर्व गेंदबाज के तौर पर चुने गये स्पिनर रविश्रीनिवास साई किशोर का करियर सही दिशा में आगे बढ़ रहा है जिसकी शुरूआत तमिलनाडु की सैयद मुश्ताक अली ट्राफी जीत में अहम भूमिका निभाने से हुई जिसके बाद उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग का अनुबंध मिला। 

किशोर के सीखने और ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करने की ललक से ही यहां तक पहुंचना संभव हो सका। आईपीएल के कोविड-19 के कारण निलंबित होने से एक महीने पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ शिविर में ज्यादा से ज्यादा सीखने की कोशिश की। 

नेट गेंदबाज के तौर पर भारतीय टीम में चुने जाने के बाद किशोर ने कहा, ‘चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होना सबसे सकारात्मक चीज है जिससे मेरा खेल बेहतर ही हुआ है। अगर मैं कहूं तो जब आप सर्वश्रेष्ठ के साथ अभ्यास करते हो तो आप अपने आप ही बेहतर होते जाते हो।’ उन्होंने कहा, ‘चेन्नई की टीम के साथ अभ्यास करना और साथ में होना शानदार रहा। मैंने काफी सुधार किया। माहौल सबसे अहम होता है, प्रबंधन ने पूरा ध्यान रखा और हमें प्रेरित बनाये रखा।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News