खिलाड़ियों को आराम देना और संरक्षित करना टीम का इरादा नहीं : गेंदबाजी कोच

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 07:17 PM (IST)

सिडनी: भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने नीदरलैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप मैच से पहले बुधवार को कहा कि खिलाड़यिों को आराम देना और संरक्षित करना टीम का इरादा नहीं है। म्हाम्ब्रे ने यहां संवाददाता सम्मेलन में हार्दिक पांड्या से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा,‘‘ हार्दिक सभी मैच खेलना चाहते हैं। यह जरूरी है। हम यह नहीं सोच रहे हैं कि किसे आराम दिया जाए। किसी खास खिलाड़ी के बारे में ऐसा कोई विचार नहीं है। हार्दिक हमारे लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं। वह एक हरफनमौला होने के नाते टीम में बहुत संतुलन लाते हैं।''       

म्हाम्ब्रे ने कहा,‘‘इसके अलावा मैदान पर उनका रवैया अहम होता है। जैसा कि आपने पिछले मैच में देखा था, उन्होंने अहम पारी खेली थी। हां, विराट (कोहली) ने मैच को समाप्त किया, लेकिन यह समझने के लिए कि मैच को अंत तक ले जाने से विपक्षी टीम पर दबाव बनेगा, आपको अनुभव की आवश्यकता है। विराट के प्रदर्शन का इतना श्रेय हार्दिक को भी दिया जाना चाहिए। आराम की कोई चर्चा नहीं है। हर मैच अहम होता है।'' पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मोहम्मद शमी ने भी अहम भूमिका निभाई, जो चोट से उभर कर करीब एक साल बाद अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे। शमी ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 25 रन देकर 51(34) रन बनाने वाले इफ्तिखार अहमद का विकेट लिया था।

क्या मोहम्मद शमी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना चाहिए? ऑस्ट्रेलिया के पूर्व  हरफनमौला ने दिया जवाब - t20 world cup mohammed shami play vs pakistan tom  moody answers rsr – News18 ...

गेंदबाजी कोच ने कहा,‘‘यह तब शुरू हुई जब वह (शमी) राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) गए।हम देखना चाहते थे कि उन्होंने कैसा महसूस किया, वह किस फॉर्म में थे। हमें जो भी प्रतिक्रिया मिली है, हम इसके बारे में बहुत खुश हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘ वह एक बहुत अनुभवी गेंदबाज है। महत्वपूर्ण बात यह थी कि वह कोविड के बाद कैसे हैं, और हम उनके ठीक होने से बहुत खुश हैं। वह इस टूर्नामेंट की प्रतीक्षा कर रहे थे। वह ऑस्ट्रेलिया में फेंके गये पहले ओवर से ही शानदार लय में दिख रहे थे। इससे हमें यह जानने का विश्वास भी मिला कि आपको शमी से क्या मिलने वाला है। वह एक चैंपियन गेंदबाज है, इसमें कोई शक नहीं है।'' 

जब म्हाम्ब्रे से पूछा गया कि क्या हार्दिक की मौजूदगी से उन्हें अतिरिक्त बल्लेबाज खेलने का मौका मिल सकता है, तो उन्होंने कहा,‘‘यह पूरी तरह से परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। यह अच्छा है कि हार्दिक से हमें चार ओवर का विकल्प मिलता है, और यही हम चाहते थे। ऐसा करने के बाद वह टीम में काफी संतुलन लाते हैं। वह हमारे लिए भी बहुत प्रभावी रहे हैं। उन्होंने विकेट लिए हैं और वह हमारे लिये बहुत महत्वपूर्ण है। फिर भी, एक अतिरिक्त बल्लेबाज को टीम में शामिल करना विपक्षी टीम और परिस्थितियों पर भी निर्भर करेगा।'' म्हाम्ब्रे ने टीम संयोजन पर बात करते हुए कहा कि रविचंद्रन अश्विन की बल्लेबाजी के कारण उन्हें युज़वेंद्र चहल से पहले टीम में चुना जायेगा। 

Hardik Pandya is the next Indian captain', Ex-PAK captain makes a BIG  statement on all-rounder ahead of Netherlands match | Cricket News | Zee  News

उन्होंने कहा,‘‘हम स्पष्ट रूप से टीम के संतुलन को देख रहे हैं। आपको यहां स्पिनरों के लिये मददगार पिचें मिलने की उम्मीद नहीं है। हो सकता है कि कुछ विकेट स्पिनरों की थोड़ी मदद करेंगे। हम कुछ मैचों में ऐसी पिचों पर खेलेंगे जो दिन में हमसे पहले एक मैच के लिये इस्तेमाल हो चुकी होंगी। उन विकेटों पर बहुत अधिक टूट-फूट होगी। जब हमें लगेगा कि अतिरिक्त स्पिनर सहायक होगा तो हम इसके लिए प्रयास करेंगे।'' 

महाब्रे ने आगे कहा,‘‘अश्विन के हित में यह चीज काम करती है कि वह बल्ले से योगदान दे सकते हैं। हम इन दोनों चीजों पर ध्यान देंगे। जब आप अश्विन को चुनते हैं, तो आपको देखना होगा कि वह टीम में किस तरह का संतुलन लेकर आते हैं। हर मैदान हालांकि अलग चुनौती देता है, और हर विकेट दूसरे से अलग होगा। शायद हमें उन पिचों के अनुसार अपने संयोजन में बदलाव भी करना पड़े। अगर आवश्यकता पड़ी तो हम चार या पांच तेज गेंदबाज भी खिला सकते हैं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News