आर्चर की चोटें चिंता का विषय, स्टोक्स का टी20 विश्व कप में नहीं खेलना सही : स्टुअर्ट ब्रॉड

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2024 - 04:27 PM (IST)

मुंबई : इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने करिश्माई आलराउंडर बेन स्टोक्स के फिटनेस कारणों से इस साल के टी20 विश्व कप से बाहर रहने के फैसले का समर्थन किया लेकिन तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की चोटों पर चिंता व्यक्त की। 

ब्रॉड ने कहा कि गत चैम्पियन इंग्लैंड को वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप में स्टोक्स की कमी खलेगी लेकिन टीम के पास उनकी जगह लेने के लिए काफी खिलाड़ी मौजूद हैं। ब्रॉड ने कहा, ‘बेन ने खुद की बेहतरी के लिए जो भी फैसला किया है, वह सही है। बेन स्टोक्स ने अपने करियर में कुछ शानदार फैसले लिए हैं जो उनके करियर के लिए फायदेमंद भी साबित हुए हैं।' उन्होंने कहा, ‘वह वैसा ही आलराउंडर बनना चाहता है जैसा वह हुआ करता था। वह कुछ कार्यभार कम करना चाहता है और टी20 विश्व कप के दबाव को देखते हुए यह सर्वश्रेष्ठ विकल्प है।' 

वहीं आर्चर को अपनी गेंदबाजी करने वाली बांह की चोट से उबरने में काफी मुश्किल हो रही है और इंग्लैंड के लिए दो साल का अनुबंध मिलना दिखाता है कि टीम प्रबंधन को उनकी जल्द वापसी का विश्वास है। ब्रॉड ने कहा कि वह विश्व कप में उनकी वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हां, यह चिंता का विषय है। पहली बात तो वह मेरा मित्र है, मेरा साथी है और विश्व क्रिकेट के लिए शानदार प्रतिभा है। वह मैच विजेता है। हमने इतने दिनों से जोफ्रा आर्चर को मैदान पर सर्वश्रेष्ठ करते हुए नहीं देखा है, करीब चार साल से। उसे चोट की समस्या है जिससे निपटना उसके लिए बहुत मुश्किल है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News