50 तोला? मैच में सोने की चेन पहनकर उतरे जोफ्रा आर्चर, फैंस ने मचाया शोर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 10:43 PM (IST)

खेल डैस्क : कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गुवाहाटी के मैदान पर खेले गए रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चर्चा में रहे। मैच के दौरान जोफ्रा ने सोने की मोटी चेन पहन रखी थी। इसकी फोटोज और वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, फैंस ने जमकर कमेंट्स किए। फैंस यह जानने में भी उत्सुक दिखे कि आर्चर ने राजस्थान से बोली में मिले 12.5 करोड़ की राशि में से कितने तोले चेन बनवाई है। एक फैंस ने लिखा- जोफ्रा को भी बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की तरह 50 तोला सोने की चेन पहनकर की आदत है। 

 

आर्चर स्टाइलिश क्रिकेटरों में से एक हैं। अक्सर उन्हें मैचों के दौरान मोटी सोने की चेन, झुमके और बड़ी घड़ियां पहने देखा जाता है। 2018 में एजबेस्टन में हुए विटैलिटी टी20 ब्लास्ट फाइनल के दौरान भी वह मोटी चेन पहने नजर आ थे। इस पर फैंस ने जमकर टिप्पणियां की थीं। एक फैंस ने लिखा था- वह "चार शादियों" के लिए पर्याप्त सोना पहनते हैं। बता दें कि ,d एक बार इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता ने आर्चर पर कड़ी टिप्पाणी कर दी थी। उन्होंने जोफ्रा  द्वारा पहनी घड़ी पर सवाल उठाते हुए लिखा था कि क्या यह चोरी की है।

 

Jofra Archer, Jofra Archer wearing gold chain, RR vs KKR, cricket news, IPL 2025, जोफ्रा आर्चर, जोफ्रा आर्चर ने पहनी सोने की चेन, RR vs KKR, क्रिकेट समाचार

 

आर्चर इससे नाराज हो गए। उन्होंने उक्त मैसेज का स्क्रीनशॉट लिया और अपने सभी प्रशंसकों और फॉलोअर्स से नफरत फैलाने वाले अकाउंट की रिपोर्ट करने को कहा। आर्चर ने लिखा- अरे दोस्तों, क्या आप इस पेज की रिपोर्ट करने में मेरी मदद कर सकते हैं।

 

बता दें कि सीजन की शुरूआत आर्चर के लिए अच्छी नहीं गई थी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में तो आर्चर ने अपने चार ओवर के कोटे में 73 रन तक लुटा दिए। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज भी बन गए। उक्त मुकाबला राजस्थान ने 242 रन बनाकर भी गंवा दिया था क्योंकि हैदराबाद ने पहले खेलते हुए रिकॉर्ड 286 रन  बना दिए थे जोकि आईपीएल इतिहास में किसी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। गुवाहाटी मैच की बात करें तो इसमें राजस्थान पहले खेलते हुए 151 रन ही बना पाई थी। जोफ्रा ने 2 छक्कों की मदद से 16 रन बनाए। जवाब में गेंदबाजी करते हुए पहले दो ओवर में 15 ही रन दिए लेकिन कोलकाता के डीकॉक के सामने उनकी टीम की कोई पेश नहीं चलती देखी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News