RCB को छोड़ना भावनात्मक, लेकिन गिल गेंदबाजों का कप्तान : मोहम्मद सिराज

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 10:24 PM (IST)

sबेंगलुरु : भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आईपीएल के इस सत्र में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलने पर कहा कि वह शुभमन गिल की अगुवाई में खेलने को लेकर उत्साहित हैं। वह पिछले सत्र तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की तरफ से खेल रहे थे। उन्होंने कहा कि नए सत्र से पहले गुजरात की टीम से जुड़कर अच्छा लग रहा है। आरसीबी को छोड़ना मेरे लिए थोड़ा भावनात्मक रहा है क्योंकि विराट (कोहली) भाई ने मुश्किल समय में मेरा बहुत साथ दिया लेकिन गिल के नेतृत्व में हमारे पास बहुत अच्छी टीम है।


सिराज ने कहा कि अगर आप गिल की बात करते हैं तो वह गेंदबाजों का कप्तान है। वह कभी आपको कुछ नया करने या अपनी रणनीति लागू करने से नहीं रोकता है। हम दोनों ने एक साथ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020 में) किया था और हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। गुजरात टाइटंस के पास कैगिसो रबाडा, राशिद खान, इशांत शर्मा और गेराल्ड कोएत्जी जैसे कुछ शीर्ष गेंदबाज हैं और सिराज ने कहा कि इससे उनका कुछ बोझ कम हो जाएगा।

 

मोहम्मद सिराज, आरसीबी, शुभमन गिल, आईपीएल 2025, क्रिकेट समाचार, खेल, Mohammed Siraj, RCB, Shubman Gill, IPL 2025, Cricket News, Sports


उन्होंने कहा कि यह वास्तव में बहुत अच्छी बात है क्योंकि आपके पास इतना अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है जो कुछ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देगा, जो टीम के लिए अच्छा है। इन गेंदबाजों को अधिक मार्गदर्शन की आवश्यकता नहीं है और वे अपनी रणनीति को अच्छी तरह से जानते हैं। सिराज ने कहा कि इस लिहाज से आईपीएल जैसी प्रतियोगिता में ऐसे गेंदबाजों का होना किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि हमारे पास सभी तरह के गेंदबाज हैं, जिन्होंने सभी सही क्षेत्रों में काम किया है।

 

इसी तरह सिराज ने गेंद पर लार लगाने पर से प्रतिबंध हटाने के भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के फैसले का तहेदिल से स्वागत करते हुए कहा कि इससे गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग करने में मदद मिलेगी। बीसीसीआई ने आईपीएल के अधिकतर कप्तानों की सहमति के बाद गेंद पर लार लगाने पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है। कोविड-19 महामारी के दौरान गेंद पर लार लगाना प्रतिबंधित कर दिया गया था।

सिराज ने कहा कि यह गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छी खबर है। यह हम सभी गेंदबाजों के लिए शानदार खबर है क्योंकि जब गेंद से किसी तरह की मदद नहीं मिल रही हो तब इस पर लार लगाने से रिवर्स स्विंग हासिल करने की संभावना बढ़ जाती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News