जैकोविच को लय हासिल करने में लग जाएगा एक साल : जायल्स मुलर

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2019 - 01:48 PM (IST)

नई दिल्ली : इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के तीसरे चरण से बाहर हुए नोवाक जैकोविच की तकनीक पर पूर्व टेनिस प्लेयर जायल्स मुलर ने सवाल उठाए हैं। 2018 में टेनिस से संन्यास ले चुके मुलर ने कहा कि जैकोविच ने जनवरी में ही ऑस्ट्रेलिया ओपन के रूप में अपना 15वां ग्रैंड स्लैम जीता था। लेकिन उसके बाद से उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। चोट के कारण करीब छह सप्ताह से टेनिस से दूर रहे जैकोविच के खेल में बड़ा बदलाव आया है। मुलर को लगता है कि जैकोविच को फिर से अपनी लय पकडऩे में कम से कम एक साल लग जाएगा। मुलर ने कहा कि इससे जैकोविक को रोजर फैडरर के 20 ग्रैंड स्लैम का रिकॉर्ड तोडऩे में भी मुश्किल आएगी।

it will take one year to djokovic to get his form right back : Muller
मुलर ने कहा- मुझे लगा कि जिस तरह से जैकोविच वर्ष की शुरुआत में खेल रहे थे, उन्हें शायद एक और वर्ष लग जाएगा जिससे वह अपनी अतीत वाली फॉर्म वापस पा लेंगे। वह इंडियन वेल्स और मियामी में संघर्ष करते नजर आए। उन्होंने कहा- जैकोविच मुझे कोर्ट में बहुत सकारात्मक नहीं लगे। उन्हें सकारात्मक ऊर्जा या सकारात्मक दृष्टिकोण नहीं दिख रहा। यह मुझे कुछ साल पहले की याद दिलाता है जब उसके पास एक ही चीज थी। जब वह 2016 में फ्रैंच ओपन जीते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News