IVPL 2024 : मुनव्वर फारुकी ने चटकाई सचिन तेंदुलकर की विकेट, बल्ले से भी बरसाए रन
punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 11:23 PM (IST)
खेल डैस्क : इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के उद्घाटन से पहले खिलाड़ी 11 और मास्टर 11 के बीच प्रदर्शनी मैच खेला गया था जिसमें मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) ने सचिन तेंदुलकर का पहली ही गेंद पर विकेट लेकर सबको चौका दिया। ठाणे के दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले खेलते हुए सचिन 11 ने निर्धारित 10 ओवरों में 94 रन बनाए थे।
जवाब में खेलने उतरी अक्षय इलेवन की शुरूआत खराब रही थी। लेकिन मुनव्वर और इरफान पठान ने बल्लेबाजी कर स्थिति मजबूत की लेकिन आखिरी ओवर में मुनाफ पटेल ने विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। मैच के बाद सोशल मीडिया पर मुनव्वर द्वारा ली गई सचिन के विकेट की वीडियो वायरल रही। देखें-
.@ispl_t10 is poised to amaze us all, much like Munawar did by dismissing the 𝐌𝐚𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐁𝐥𝐚𝐬𝐭𝐞𝐫 👀 🤯 #SonySportsNetwork #ispl #isplt10 #Street2Stadium #ZindagiBadalLo pic.twitter.com/801LO25ilh
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) March 6, 2024
मैच के दौरान सचिन ने गेंदबाजी पर ही हाथ आजमाया। उन्होंने साऊथ स्टार सूर्या को गेंदबाजी की। वीडियो-
This is History!!
— SFC么ÉAGLÉᴶᴬᴵᴸᴱᴿ (@EuphoricEagle19) March 6, 2024
God of Cricket bowling to Nadippin Naayagan 🔥#Kanguva #ISPL pic.twitter.com/6mVpWk7fph
खिलाड़ी इलेवन पर भारी पड़ी सचिन की टीम
मुकाबले की बात की जाए तो ठाणे के दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सचिन इलेवन ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवर में 94 रन बनाए थे। हालांकि इस दौरान सचिन की टीम ने 7 अहम विकेट भी गंवा लिए। सचिन ने अपनी टीम को तेजतर्रार शुरूआत दी थी और शुरूआती ओवरों में ही दो चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने 17 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया। इसके बाद युसूफ पठान ने भी आकर 10 गेंदों पर 21 रन बनाए और स्कोर 94 तक पहुंचा दिया।
जवाब में खेलने उतरी खिलाड़ी 11 को पहली ही ओवर में झटका लग गया। मुनाफ पटेल ने गेंदबाजी करते हुए ओझा और सौरव को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इससे अगले ही ओवर में उथप्पा भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आऊट हो गए। अक्षर कुमार ने 8 रन बनाए जबकि मुनव्वर ने एक छोर संभालकर 26 रन बनाए। उन्हें एलविश यादव ने आऊट कराया। अंत में आकर इरफान पठान ने चौके छक्के लगाए लेकिन टीम को 11 रन से हार झेलनी पड़ी।