IVPL 2024 : सचिन तेंदुलकर की मास्टर XI ने जीता प्रदर्शनी मैच, ऐसा रहा स्कोरकार्ड
punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 08:13 PM (IST)
खेल डैस्क : ठाणे के दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के तहत सचिन तेंदुलकर और अक्षर कुमार की कप्तानी वाली खिलाड़ी 11 और मास्टर 11 में प्रदर्शनी मुकाबला करवाया गया। इसमें पहले खेलते हुए सचिन 11 ने निर्धारित 10 ओवरों में 94 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी अक्षय इलेवन की शुरूआत खराब रही थी। लेकिन मुनव्वर और इरफान पठान ने बल्लेबाजी कर स्थिति मजबूत की लेकिन आखिरी ओवर में मुनाफ पटेल ने विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
Mr. Khiladi getting told who the 𝗥𝗘𝗔𝗟 𝗞𝗵𝗶𝗹𝗮𝗱𝗶 of Cricket is 🤩🏏#SonySportsNetwork #ispl #isplt10 #Street2Stadium #ZindagiBadalLo #SachinTendulkar | @ispl_t10 pic.twitter.com/Qz3VttzYvY
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) March 6, 2024
Gully cricket ka magic, Bollywood ki glitz, aur Cricket legends ka swag - ISPL BTS mein sab hai! 🏏✨ Let's keep the cricket fever ON, kyunki yeh hai ISPL ka twist!#ZindagiBadalLo #ispl #isplt10 #Street2Stadium pic.twitter.com/crd1WRQBf0
— ISPL (@ispl_t10) March 6, 2024
खिलाड़ी इलेवन पर भारी पड़ी सचिन की टीम
मुकाबले की बात की जाए तो ठाणे के दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सचिन इलेवन ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवर में 94 रन बनाए थे। हालांकि इस दौरान सचिन की टीम ने 7 अहम विकेट भी गंवा लिए। सचिन ने अपनी टीम को तेजतर्रार शुरूआत दी थी और शुरूआती ओवरों में ही दो चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने 17 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया। इसके बाद युसूफ पठान ने भी आकर 10 गेंदों पर 21 रन बनाए और स्कोर 94 तक पहुंचा दिया।
जवाब में खेलने उतरी खिलाड़ी इलेवन को पहली ही ओवर में झटका लग गया। मुनाफ पटेल ने गेंदबाजी करते हुए ओझा और सौरव को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इससे अगले ही ओवर में उथप्पा भी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में आऊट हो गए। अक्षर कुमार ने 8 रन बनाए जबकि मुनव्वर ने एक छोर संभालकर 26 रन बनाए। उन्हें एलविश यादव ने आऊट कराया। अंत में आकर इरफान पठान ने चौके छक्के लगाए लेकिन टीम को 11 रन से हार झेलनी पड़ी।
अभिषेक बच्चन ने की कमेंट्री
कमेंट्री की जिम्मेदारी महूशर अभिनेता बोमन ईरानी और अभिषेक शर्मा ने निभाई। प्रीमियर लीग देखने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर विशेष तौर पर पहुंची थीं। वह लीग में हिस्सा ले रही कोलकाता टीम की मालकिन भी हैं।