चहल की पिटाई होती देख गुस्से में आ गया था भारतीय खिलाड़ी, मैच के बाद किया खुलासा

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2019 - 09:42 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर की शानदार पारी देखने को मिली थी। इस पर अय्यर ने खुलासा करते हुए कहा कि युजवेंद्र चहल और अन्य गेंदबाजों की पिटाई से वह गुस्से में आ गए थे और जिसके बाद उन्होंने तीसरे वनडे में आक्रामक बल्लेबाजी की। अय्यर ने युजवेंद्र चहल के चहल टीवी पर इंटरव्यू के दौरान मजाकिया लहजे में ये बातें कही। 

श्रेयस अय्यर ने कहा कि मुश्किल हालात में बल्लेबाजी करना उन्हें पसंद है। उन्होंने कहा कि मैं बहुत ही खुश हूं, ऐसे हालात में बल्लेबाजी करना पसंद है जब ड्रेसिंग रूम में टेंशन का माहौल हो। मुझे पसंद है जब मैच का रुख कभी भी पलट सकता हो। अय्यर ने आगे कहा, 'मुझे तीसरे वनडे में अपने गेंदबाजों की पिटाई का बदला लेना था। पूरन एक अच्छे बल्लेबाज हैं और जब वो चहल की गेंदों पर छक्के लगा रहे थे तो मुझे गुस्सा आ रहा था. इसलिए मुझे वेस्टइंडीज से बदला लेना ही था। 

गौर हो कि वेस्टइंडीज के साथ तीसरे और सीरीज के आखिरी मुकाबले में अय्यर ने 41 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल थे। इसी के साथ ही उन्होंने दूसरे वनडे मैच में भी अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाया था और 68 गेंदों पर एक छक्के और पांच चौकों की मदद से 71 रन बनाए थे। वनडे में खेली गई इन दोनों पारियों में अय्यन ने कहीं न कहीं खुद चौथे नम्बर के लिए मजबूत दावेदार बताया है। 

Sanjeev

Related News

IND vs BAN : भारतीय खिलाड़ियों में हुआ कैचिंग मुकाबला, विराट की टीम जीती

हम युजवेंद्र चहल को जादूगर कहते हैं, 9 विकेट लेने पर टीम ने भारतीय स्पिनर की तारीफ की

Paralympics : भारतीय खिलाड़ियों के लिए इनाम की घोषणा, जानें किसे मिलेगा कितना नकद पुरस्कार

गावस्कर ने टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को किया सतर्क, कहा- बांग्लादेश के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं

दलीप ट्रॉफी से दूर इंग्लैंड में धमाल मचा रहे युजी चहल, फिर चटकाए 5 विकेट

''युवा खिलाड़ियों को खेलते देखना आश्चर्यजनक है'', मिशेल मार्श ने की इस प्लेयर की तारीफ

विराट कोहली के इनकम टैक्स ने आईपीएल के 3 सबसे महंगे खिलाड़ियों को किया शर्मिंदा

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चेन्नई पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, देखें वीडियो

उन्हें गेंदबाजी करते देखना पसंद है, बॉर्डर-गावस्कर मुकाबले से पहले लियोन ने इस भारतीय की तारीफ की

मात्र 7 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर सभी को बनाया मुरीद, अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगा यह भारतीय क्रिकेटर