जडेजा और नागवासवाला का कहर, गुजरात रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 04:27 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_15_220629773gujarat-in-the-semi-fin.jpg)
राजकोट : तेज गेंदबाजों प्रियजीत जडेजा और अर्जन नागवासवाला ने मिलकर 7 विकेट चटकाए जिससे गुजरात ने मंगलवार को यहां सौराष्ट्र को पारी और 98 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहली पारी के आधार पर 295 रन से पिछड़ी सौराष्ट्र की टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले के चौथे दिन दूसरी पारी में भी 197 रन पर सिमट गई। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रियजीत ने 32 रन देकर चार जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नागवासवाला ने 54 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
सौराष्ट्र ने दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 33 रन से की। प्रियजीत ने सलामी बल्लेबाज चिराग जानी (26) को आउट करके गुजरात को दूसरी पारी में पहली सफलता दिलाई और 67 रन की साझेदारी को तोड़ा। इस युवा तेज गेंदबाज ने इसके बाद भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (02) को आउट करके सौराष्ट्र को बड़ा झटका दिया। सलामी बल्लेबाज हार्विक देसाई ने 103 गेंद में 9 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त साथ नहीं मिला।
भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (30 रन पर दो विकेट) ने भी सौराष्ट्र के दिग्गज बल्लेबाज शेल्डन जैकसन (27) सहित दो विकेट चटकाए। जैकसन ने अपनी टीम के क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद पेशेवर क्रिकेट से संन्यास ले लिया। जैकसन के आउट होने के बाद सौराष्ट्र की टीम को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा।