जडेजा और रोहित ने जमकर उड़ाया कप्तान कोहली-बुमराह का मजाक, देखें मजेदार Video

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 10:33 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज के बीच गयाना में खेला गया पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। बारिश के कारण मैच को तीन बार रोकना पड़ा और इस दौरान खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की। इसी क्रम में रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों कप्तान कोहली मिमिक्री कर रहे हैं। 

PunjabKesari
दरअसल, बीसीसीआई ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा मस्ती करते हुए दिखाई पड़ रहे है। इस चैलेंज के दौरान रोहित शर्मा के हाथ में एक कार्ड था। इस पर विराट कोहली का नाम लिखा हुआ था, जिसे रोहित देख नहीं सकते थे। रोहित शर्मा के सामने रवींद्र जडेजा खड़े थे। उन्हें विराट कोहली की नकल करके दिखानी थी, ताकि रोहित शर्मा बोर्ड पर लिखे खिलाड़ी का नाम पहचान सकें। 

PunjabKesari
गौरतलब है कि टीम इंडिया इस वक्त कैरेबियाई दौरे पर है जहां भारतीय टीम टी 20 सीरीज जीत चुकी है और इस वक्त वनडे सीरीज खेला जा रहा है जिसका पहला मैच बारिश की वजह से रद कर दिया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News