WHAT A CATCH : जेक फ्रेजर ने पकड़ा अनिकेत का जबरदस्त कैच, सिक्सर बदला विकेट में, Video
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 05:44 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ संघर्ष कर रही सनराइजर्स हैदराबाद को अनिकेत वर्मा ने मुश्किल से निकालते हुए अर्धशतकीय पारी के मजबूती प्रधान करते हुए 163 रन बनाने में मदद की। वहीं अनिकेत को रोकने में जेक फ्रेजर-मैकगर्क का जबरदस्त कैच भी छा गया जिसे देखकर आप भी कहने को मजबूर हो जाएंगे कि क्या कैच पकड़ा है।
अनिकेत ने 41 गेंदों पर 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए। एक समय जब हैदराबाद का स्कोर 200 लग रहा था तब 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कुलदीप यादव की गेंद पर अनिकेत ने बैक टू बैक छक्का लगाने की कोशिश में अपना विकेट गंवा दिया। फ्रेजर-मैकगर्क ने एक बेहतरीन कैच पकड़ा और दर्शक दंग रह गए।
अनिकेत वर्मा अविश्वास में घुटनों के बल बैठ गए। अनिकेत ने कुलदीप की गेंद को मिड-विकेट के ऊपर से पुल करते हुए जोरदार और सपाट मारा, लेकिन यह अभी भी डीप में फील्डर को क्लीयर कर रही थी। क्रीज लाइन के पास खड़े फ्रेजर ने झपट्टा मारा, अपने दाएं तरफ छलांग लगाई और एक बेहतरीन दो-हाथ से ओवरहेड कैच लपक लिया और अनिकेत की पारी का अंत किया। इसी के साथ ही हैदराबाद की 200 तक पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गई।
WHAT A CATCH BY JFM 🤯🔥 pic.twitter.com/jFYSZiNzKm
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 30, 2025
गौर हो कि हैदराबाद ने टॉस जीतने के बाद बड़े लक्ष्य के लिए पहले बल्लेबाजी चुनी। लेकिन मिचेल स्टार्क और कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाजी से दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 163 रन पर समेट दिया। स्टार्क ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 35 रन पर 5 जबकि कुलदीप ने 22 रन पर 3 विकेट चटकाए जिससे सनराइजर्स की पूरी टीम 18.4 ओवर में पवेलियन लौट गई।