पनामा को हराकर महिला विश्व कप में जमैका ने दर्ज की पहली जीत

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 01:33 AM (IST)

पर्थ : डिफेंडर एलिसन स्वाबी के 56वें मिनट में किये गये गोल के दम पर जमैका ने शनिवार को महिला विश्व कप में पनामा को 1-0 से हराकर इस प्रतियोगिता के इतिहास में पहली जीत दर्ज की।

स्वाबी ने ट्रुडी कार्टर के कॉर्नर किक पर हेडर से गोल बदल कर मैच का इकलौता गोल किया। इस जीत से जमैका ग्रुप एफ में आश्चर्यजनक रूप से फ्रांस के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंच गए।

जमैका की टीम इस मैच में कप्तान और टीम के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाली खदीजा शॉ के बिना मैदान में उतरी थी। खदीजा को फ्रांस के खिलाफ टीम गोल रहित ड्रॉ मुकाबले के दूसरे हाफ के स्टॉपेज समय में रेड कार्ड मिला था।

विश्व रैंकिंग में 43वें स्थान पर काबिज जमैका का सामना अब बुधवार को ब्राजील से होगा जबकि पनामा का मुकाबला उसी दिन फ्रांस से होगा। एपी आनन्द नमिता


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News