जमैका के स्टार फर्राटा धावक योहान ब्लैक की नजरें तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक पर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 09:59 AM (IST)

मुंबई: जमैका के स्टार फर्राटा धावक योहान ब्लैक ने सोमवार को कहा कि उनकी नजरें तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक पर लगी है जो उनका आखिरी ओलंपिक होगा। उन्होंने कहा, ‘यह मेरा आखिरी ओलंपिक है और निश्चित तौर पर मैं स्वर्ण जीतना चाहता हूं।' ओलंपिक में दो स्वर्ण और दो रजत पदक जीत चुके ब्लैक ने कहा, ‘मुझे अतीत में कई पदक मिले हैं लेकिन यह मेरे लिये सोने पे सुहागा होगा।'

ब्लैक ने कहा, ‘मैं हमेशा पदक का प्रबल दावेदार रहता हूं। हर किसी की नजरें मुझ पर होती है। कुछ अच्छे खिलाड़ी भी हैं और मुझे चुनौती का इंतजार है।' उन्होंने कहा, ‘ओलंपिक दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन है और सभी को 100 मीटर दौड़ का इंतजार रहता है।' ब्लैक यहां यहां ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज' टी20 श्रृंखला के प्रचार के लिए आए थे जो अगले साल फरवरी में होगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह भारत में प्रतिभा तलाश कार्यक्रम शुरू करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों से कहता हूं कि भारत को देखो। विराट कोहली और उसके जैसे क्रिकेटर। फर्राटा में वे हमारा अनुसरण करते हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं। मैं ओलंपिक के बाद यहां प्रतिभा तलाश कार्यक्रम से जुड़ने की सोच रहा हूं।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News