जेम्स नीशम का टी-20 फॉर्म चर्चा में, 5 मैचों में 240+ की स. रेट से ठोक रहे रन

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2022 - 10:20 PM (IST)

खेल डैस्क : न्यूजीलैंड के ऑलराऊंडर जेम्स नीशम ने चोट के बाद जबरदस्त वापसी की है। अक्सर सोशल मीडिया पर अपने मजेदार जवाबों के कारण चर्चा में रहते नीशम अब बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। न्यूजीलैंड के लिए मध्यक्रम की जान नीशन ने अगर पिछले 5 मुकाबले देखे जाएं तो वह करीब 240 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में केवल छह गेंदों में 23 रन बनाकर सबको चौका दिया था। देखें उनके स्कोर-

बनाम आयरलैंड पहला टी-20 : 29 (16 गेंद) स. रेट 181.25
बनाम आयरलैंड दूसरा टी-20 : 1* (2 गेंद) स. रेट 50.00
बनाम आयरलैंड तीसरा टी-20 : 23* (6 गेंद) स. रेट 383.33
बनाम स्कॉटलैंड पहला टी-20 : 30 (9 गेंद) स. रेट 333.33
बनाम स्कॉटलैंड दूसरा टी-20 : 28* (12 गेंद) स. रेट 233.33
मैच 5, रन 111, गेंद 45, स. रेट 242

नीशम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 में भी बल्ले से जौहर दिखाया। उन्होंने 12 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 28 रन बना दिए। हालांकि उक्त मैच में न्यूजीलैंड के सभी बल्लेबाजों ने स्कॉटलैंड की जमकर पिटाई की थी। सबसे पहले शुरूआत क्लेवेर ने की जिन्होंने 16 गेंदों में 28 रन बनाए। इसके बाद फिन एलन ने 6 तो चापमैन ने 44 गेंदों में 83 रन बनाए। डिरेल मिशेल ने जहां 19 गेंदों में 31 रन बनाए तो ब्रेसवेल ने 25 गेंदों में 61 रन बना दिए। न्यूजीलैंड ने 20 ओवरों में 254 रन बनाए जवाब में स्कॉटलैंड की टीम 102 रनों से मैच हार गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News