IND VS ENG: दूसरे टेस्ट मैच में यह बदलाव देखने को मिल सकते है भारतिय गेंदबाजो में

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 01:59 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच आज से एजबेस्टन स्टेडियम, बर्मिंघम में खेला जाएगा। पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से हार के बाद भारतिय टीम सीरीज में वापिसी करनी चाहेगी। इस टेस्ट मैच में गेंदबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए इसलिए गेंदबाजी यूनिट में बदलाव देखने को मिल सकते है। गेंदबाजी में बदलाव का कारण जसप्रीत बुमराह पर काम का बोझ भी हो सकता है। क्रिकेट विशेषज्ञ का मानना है कि उन्हें इस मैच में आराम दिया जाए।

जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जाएगा जबकि शार्दुल ठाकुर टीम से बाहर किए जा सकते है। उनकी जगह नीतीश रेड्डी की एंट्री हो सकती है। भारत दो स्पिनरों के साथ जाने की रणनीति पर भी सोच विचार करेगा। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 की घोषणा सोमवार को ही कर दी। कोच ब्रैंडन मैकुलम और टीम मैनेजमेंट ने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की। वही टीम खेलेगी जो लीड्स में खेली थी।

जब भारत ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो नीतीश ने शानदार बल्लेबाजी की थी। तब उन्हें नंबर चार पर भेजने की बात कही गई थी। हालांकि नंबर चार को शुभमन गिल अपना बना चुके हैं। नंबर तीन पर साई सुदर्शन और नंबर छह पर करुण नायर का प्रदर्शन खराब रहा था। ऐसे में टीम मैनेजमेंट इन दोनों में से किसी एक को बाहर बैठाकर नीतीश को प्रमोट करने पर भी विचार कर सकता है। इससे भारत एक अतिरिक्त गेंदबाज खिला सकेगा।

इस स्थिति में सुदर्शन और करुण में से जो खेलेगा उसे नंबर तीन पर भेजा जा सकता है और फिर नंबर छह पर नीतीश उतर सकेंगे। इस टीम के साथ भारत तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनरों को मैदान पर उतार सकता है। फिर जडेजा, सुंदर और कुलदीप में से कोई दो स्पिनर खेल सकते है। भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने टीम चयन की परेशानी है और कई सवालों के हल ढूंढने है, लेकिन यह तो तय है कि भारत को वापसी करनी होगी। एक और हार से टीम इंडिया पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडराने लगेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News