जनता कर्फ्यू का खेल जगत ने किया जमकर समर्थन, देखें किसने किस तरह किया धन्यवाद

punjabkesari.in Monday, Mar 23, 2020 - 10:44 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय खिलाड़ियों ने रविवार को देशवासियों के साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ मुहिम में जुटे मूलभूत सुविधायें मुहैया कराने वालों का आभार व्यक्त किया और सोशल मीडिया पर ताली बजाने के संदेश व वीडियो साझा किये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ‘जनता कर्फ्यू' लगाने और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित कर्मियों और अन्य बुनियादी सेवा प्रदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने का आग्रह किया था। रविवार को नागरिकों ने काफी बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लिया और हऐसा करके उनका आभार व्यक्त किया। 

— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 22, 2020

भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आभार व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘उन सभी योद्धाओं को सलाम, जो बिना थके काम में जुटे हैं। जल्द ही यह समय खत्म हो जायेगा और शांति और अमन होगा। ओम शांति शांति।'

— Anil Kumble (@anilkumble1074) March 22, 2020

पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने आभार व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। उन्होंने लिखा, ‘उन सभी नायकों का शुक्रिया जो कोविड-19 से लड़ने में हमारी मदद कर रहे हैं। हमें मजबूत रहना चाहिए और अपनी लड़ाई जारी रखनी चाहिए।

— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) March 22, 2020

कुश्ती सुपरस्टार बजरंग पूनिया ने भी एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें बहुत सारे लोग थालियां बजा रहे थे। बजरंग ने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 से लड़ने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों और इस मुहिम में जुटे सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं। आप असली नायक हो और मैं आपको सलाम करता हूं।' 

— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) March 22, 2020

स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट ने भी अपनी माँ के साथ एक वीडियो पोस्ट की जिसमें दोनों स्टील की प्लेट को चमचे से बजा रही थीं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उन सभी को सलाम जो बिना थके काम कर रहे हैं। इस लड़ाई के खिलाफ भारतीयों का एक साथ मिलकर जुटने का अहसास शानदार है।

— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 22, 2020

पहलवान बबीता फोगाट ने अपने परिवार की फोटो साझा की जिसमें वो हाथ में प्लेट लिये थे और तालियां बजा रहे थे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैंने घर में रहकर कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाया। मैं तालियां बजाकर और घंटी बजाकर सफाई, स्वास्थ्य, परिवहन कर्मचारियों, पुलिस और सैन्य अधिकारियों का शुक्रिया अदा करती हूं।' 

गोल्फर शर्मिला निकोलट ने ट्वीट किया, ‘भारत में इतने सारे लोगों को घर और बालकनियों से निकलकर तालियां, थालियां और घंटियां बजाकर पूरी दुनिया के डाक्टरों, मेडिकल स्टाफ, पुलिस अधिकारियों का शुक्रिया अदा करते हुए देखना अविश्वसनीय।'  

निशानेबाज हीना सिद्धू ने भी एक वीडियो साझा किया जो उन्होंने घर की बालकनी पर बनाया है। उन्होंने लिखा, ‘ये वीडियो मेरी बालकनी से बनाया गया है। क्या माहौल है। जो भी इस लड़ाई में जुटे हैं, उन सभी का शुक्रिया।'

भारतीय पुरुष हाॅकी टीम के कोच सोर्ड मारिन ने बेंगलुरु में ट्रेनिंग सेंटर में सभी खिलाड़ियों की ताली बजाते हुए वीडियो पोस्ट की। टीम जर्सी पहने खिलाड़ियों ने इमारत के विभिन्न तलों पर तेज तालियां बजाईं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News