जापानी गोल्फर मातसुयामा बीएमडब्ल्यू चैंपियनशिप में बढ़त पर

punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2020 - 11:07 AM (IST)

ओलंपिया फील्ड्स: जापानी गोल्फर हिदेकी मातसुयामा ने आखिरी तीन होल में से दो में बर्डी बनाकर पीजीए टूर बीएमडब्ल्यू गोल्फ चैंपियनशिप के पहले दौर के बाद तीन अंडर 67 के स्कोर के साथ बढ़त बनाई। लंबे और मुश्किल ओलंपिया फील्ड्स कोर्स पर गोल्फरों को जूझना पड़ा और पहले दौर में केवल तीन खिलाड़ी ही अंडर पार का स्कोर बना पाए। 

टायलर डंकन दो अंडर 68 के स्कोर के साथ दूसरे जबकि मैकेंजी ह्यूज एक अंडर 69 के साथ तीसरे स्थान पर हैं। पिछले सप्ताह नार्दर्न ट्रस्ट में 30 अंडर के साथ जीत दर्ज करने वाले डस्टिन जॉनसन ने एक ओवर 71 का स्कोर बनाया। टाइगर वुड्स को भी जूझना पड़ा और उन्होंने पहले दौर में तीन ओवर का कार्ड खेला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News