‘जार्वो 69'' फिर से मैदान में घुसा, भारतीय खिलाड़ी रोक नहीं पाए अपनी हंसी

punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 11:07 PM (IST)

लीड्स : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट श्रृंखला में मैच के दौरान मैदान में घुसे प्रशंसक ‘जार्वो 69' ने शुक्रवार को यहां तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन फिर से मैदान में प्रवेश किया लेकिन इस बार वह पैड और हेलमेट पहने था। वह दोनों टीमों के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के दौरान लार्ड्स मैदान पर घुसा था और भारतीय टीम के लिये क्षेत्ररक्षकों को सजाने जैसी प्रतिक्रिया कर रहा था।

PunjabKesari

उसकी इस हरकत से मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा अपनी हंसी नहीं रोक सके थे। लार्ड्स के मैदान पर वह भारतीय टीम की जर्सी पहने था और टी शर्ट के पीछे उसका नाम लिखा था। सुरक्षाकर्मियों ने फिर उसे मैदान से बाहर किया था। शुक्रवार को भी जब रोहित शर्मा आउट हुए थे तो वह मैदान में घुस गया। इस बार वह हेलमेट के अंदर सर्जिकल मास्क भी पहने था जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे मैदान से बाहर किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News