जसपाल राणा की बेटी देवांशी ने जीते दो स्वर्ण

punjabkesari.in Friday, Mar 30, 2018 - 07:42 PM (IST)

नई दिल्लीः मशहूर निशानेबाज और अब कोच जसपाल राणा की बेटी देवांशी राणा ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में जूनियर शूटिंग वल्र्ड कप में दो स्वर्ण पदक जीतकर दिल्ली का नाम रोशन किया है। देवांशी ने दस मीटर एयर पिस्टल और 25 मी स्पोर्ट्स पिस्टल में टीम इवेंट का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। 

इस दोहरी स्वर्णिम सफलता के बाद दिल्ली लौटी देवांशी का इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर काोरदार स्वागत किया गया। दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन की ओर से सचिव और भारतीय टीम के कोच राजीव शर्मा के साथ ही संयुक्त सचिव फरीद अली, उपाध्यक्ष शकुन भुगरा, कोषाध्यक्ष जसपाल सिंह मारवाह और सभी गवर्निंग बॉडी सदस्यों ने देवांशी राणा को बधाई दी। उन्होंने भारतीय निशानेबाजों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं। 

देवांशी राणा को ओएनजीसी प्रायोजित कर रहा है। प्रतियोगिता में देवांशी राणा के पिता जसपाल राणा टीम के कोच और चाचा सुभाष राणा ज्यूरी की भूमिका निभा रहे है वहीं देवांशी राणा भी देश के लिए दो स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही। राणा परिवार की अब तीसरी पीढ़ी ने भी अब निशानेबाजी में स्वर्णिम शुरुआत कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News