IPL 2025: RCB के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस से जुड़े जसप्रीत बुमराह

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 12:14 PM (IST)

मुंबई : तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2025 मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस के कैंप में शामिल हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के दूसरे दिन पीठ में चोट लगने के बाद से बुमराह मैदान से बाहर थे। उस चोट के कारण बुमराह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए और ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-1 से जीत ली। पांच सप्ताह तक आराम करने के लिए कहे जाने के बाद बुमराह की रिकवरी प्रक्रिया बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में शुरू हुई जिसके कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भारत के व्हाइट-बॉल सीरीज और दुबई में विजयी चैंपियंस ट्रॉफी अभियान से भी बाहर होना पड़ा। 

पांच बार के चैंपियन ने कैंप में बुमराह के आने की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर कैप्शन के साथ साझा करते हुए लिखा, 'रेडी टू रोअर'। सूत्रों ने मुताबिक बुमराह सुबह सीओई में अभ्यास मैच खेलने और उसके बाद मेडिकल टीम से हरी झंडी मिलने के बाद शनिवार शाम को पांच बार के आईपीएल चैंपियन के साथ जुड़ गए। जसप्रीत की तरह के किसी खिलाड़ी का पूरी तरह से फिट होना और MI के कैंप में वापस आना टीम के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और जाहिर है कि हर कोई बहुत रोमांचित है। लेकिन वह कल RCB के खिलाफ होने वाले मैच में खेलेंगे या नहीं, इस बारे में अभी भी कोई निश्चित नहीं है। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)

सूत्रों ने कहा, 'आदर्श रूप से बुमराह को खेलना चाहिए, लेकिन कल के मैच में खेलना उनका फैसला होगा, साथ ही हेड कोच महेला जयवर्धने की अगुआई वाले MI थिंक टैंक के साथ बातचीत के बाद।' बुमराह की उपलब्धता के बारे में आधिकारिक तौर पर तब पता चलेगा जब MI रविवार शाम 5:30 बजे प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, उसके बाद शाम 6 से 9 बजे वानखेड़े स्टेडियम में अपना अभ्यास शुरू करेगी। 

2013 में आईपीएल में पदार्पण करने के बाद से बुमराह MI की गेंदबाजी लाइन-अप के मुख्य खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने फ्रैंचाइजी के लिए 133 मैचों में 165 विकेट लिए हैं। आईपीएल में MI के लिए उन्होंने एकमात्र सीजन 2023 में मिस किया था, जब वह चोट से उबर रहे थे। बुमराह की वापसी मुंबई के लिए बड़ी राहत है, जो चार मैचों में दो अंक लेकर आठवें स्थान पर है और प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए उसे जीत दर्ज करनी होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News