Jasprit Bumrah के नाम जुड़े ट्वंटी-20 क्रिकेट में 250 विकेट, इस भारतीय को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 10:46 PM (IST)

खेल डैस्क : मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भले ही इस सीजन में ज्यादा विकेट नहीं निकाल पाए लेकिन वह अपनी शानदार इकोनमी के चलते एक्सपर्ट के पसंदीदा बने हुए हैं। बुमराह इस सीजन में  7.25 की इकोनमी के साथ चल रहे हैं। बहरहाल भारतीय पेसरों की इस लिस्ट में बुमराह अपने साथी भुवनेश्वर कुमार से काफी आगे निकल गए हैं। देखें लिस्ट-
250 जसप्रीत बुमराह
223 भुवनेश्वर कुमार
201 जयदेव उनादकट
189 विनय कुमार
173 इरफान पठान

सीजन में अब तक चार बॉलर ही पांच विकेट हाल ले सके हैं इनमें एक नाम बुमराह का भी है। बुमराह ने कोलकाता के खिलाफ 10 रन देकर पांच विकेट ली थीं जोकि इस सीजन में किसी बॉलर का बैस्ट प्रदर्शन है। विकेट की अगर बात करें तो बुमराह ने 13 मैचों में 12 विकेट ली हैं। बुमराह के नाम अब 119 मैचों में 142 विकेट दर्ज हो गई हैं। वह ओवरऑल विकेटटेकर्स की लिस्ट में अभी 10वें स्थान पर हैं। उनसे आगे हरभजन सिंह हैं जिन्होंने 150 विकेट लिए हैं जबकि इस लिस्ट में पहले नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं जिन्होंने 161 मैचों में 183 विकेट ली हैं। 

यह भी पढ़ें:- गफलत : बुमराह-यादव ने टपका दिया आसान-सा कैच, रोहित का उतर गया चेहरा

 

अगर ओवरऑल डॉट बॉल का रिकॉर्ड देखा जाए तो इस लिस्ट में जसप्रीत आठवें स्थान पर बने हुए हैं। उन्होंने अब तक 1109 गेंद डॉट फेंकी हैं। जबकि इस लिस्ट में पहले नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं जिन्होंने 1395 गेंदें डॉट फेंकी हैं। दूसरे नंबर पर 1383 डॉट गेंद के साथ सुनील नरेन तो रविचंद्रन अश्विन 1366 डॉट गेंद के साथ तीसरे नंबर पर बने हुए हैं।  इस सीजन में बुमराह ने अब तक 128 डॉट फेंकी हैं। 148 डॉट के साथ राजस्थान के प्रसिद्ध कृष्णा पहले नंबर पर हैं। 

 

यह भी पढ़ें:- पहलवान सतेंदर मलिक ने मैच रेफरी पर किया हमला, महासंघ ने लगाया आजीवन बैन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News