जसप्रीत बुमराह बने पिता, पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को दिया जन्म

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 11:01 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : शीर्ष भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी संजना गणेशन ने बेटे को जन्म दिया है। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की है। 

बुमराह ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी शेयर करते हुए लिखा, 'हमारा छोटा परिवार बड़ा हो गया है और हमारा दिल जितना हमने कभी सोचा था उससे कहीं अधिक भरा हुआ है! आज सुबह हमने अपने बेटे अंगद जसप्रीत बुमराह का दुनिया में स्वागत किया। हम बहुत खुश हैं और हमारे जीवन का यह नया अध्याय अपने साथ जो कुछ भी लेकर आया है, उसके लिए हम इंतजार नहीं कर सकते ❤️ जसप्रीत और संजना।' 

गौर हो कि अपने पहले बच्चे के जन्म में शामिल होने के लिए बुमराह ने रविवार को एशिया कप 2023 में भारतीय कैंप छोड़ दिया। वह वापस श्रीलंका के लिए उड़ान भरेंगे और महाद्वीपीय आयोजन के सुपर फोर चरण के लिए उपलब्ध होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News