सऊदी अरब में तीसरे स्थान पर रहे Jehan Daruvala
punjabkesari.in Sunday, Mar 19, 2023 - 01:55 PM (IST)
जेद्दा : भारतीय ड्राइवर जेहान दारुवाला (Jehan Daruvala) ने यहां सऊदी अरब चैंपियनशिप के दौर की स्प्रिंट रेस में तीसरा स्थान हासिल किया। यह फार्मूला टू में 16वां अवसर है जबकि उन्होंने पोडियम पर जगह बनाई।
एमपी मोटरस्पोर्ट के इस 24 वर्षीय ड्राइवर ने 5वें स्थान से शुरुआत की और चैम्पियन बने अयुमु इवासा को आखिर तक चुनौती दी। उन्होंने बढ़त हासिल करने की पूरी कोशिश की लेकिन 3 लैप पहले इवासा से पिछड़ गए।
जेहान शनिवार की इस रेस में इवासा के ठीक एक सेकेंड और उप विजेता विक्टर मार्टिंस से आधे सेकेंड पीछे रहे। यह इस सत्र में पहला अवसर है जबकि जेहान ने पोडियम (शीर्ष 3 में जगह बनाना) स्थान हासिल किया।