जो रूट ने रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा, टेस्ट में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 06:09 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के खिलाफ एंडसरन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में जो रूट ने रिकी पोंटिंग का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रूट अब दूसरे सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टेस्ट क्रिकेटर बन गए हैं।
तीसरे दिन की शुरूआत के बाद 225/2 से आगे खेलते हुए रूट ने अर्धशतक लगाते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रूट के अब टेस्ट में 104 अर्धशतक हो गए हैं। इस मामले में रिकी पोंटिंग 103 अर्धशतक के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वहीं जैक्स कैलिस के भी 103 अर्धशतक हैं और वह चौथे स्थान पर हैं। पांचवें पर भारत के राहुल द्रविड़ हैं जिनके नाम 99 अर्धशतक हैं। वहीं महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वालों में टॉप पर हैं जिनके 119 टेस्ट अर्धशतक हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 50+ स्कोर
119 - सचिन तेंदुलकर
104 - जो रूट
103 - रिकी पोंटिंग
103 - जैक्स कैलिस
99 - राहुल द्रविड़
गौर हो कि इससे पहले भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी 358 रनों पर समाप्त की। गेंदबाजी विभाग में भारत संघर्ष करता नजर आया क्योंकि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही पारी को संभाला। जैक क्रॉली और बेन डकेट ने 166 रनों की ओपनिंग साझेदारी की, लेकिन रवींद्र जडेजा ने क्रॉली को 84 रन पर आउट कर दिया। 39वें ओवर में अंशुल कंबोज ने डकेट को 94 रन पर आउट करके अपना पहला टेस्ट विकेट लिया। लेकिन यह काफी नहीं था। भारतीय के अग्रणी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को विकेट नहीं मिला जो भारतीय टीम के लिए दिल तोड़ने वाला था। उधर इंग्लैंड ने दूसरे दिन दबदबा बनाते हुए दिन के अंत तक स्कोर किया।