IPL 2023 : जोस बटलर ने रचा इतिहास, इस एलिट लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंचे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 10:33 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2023 मे राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। बटलर ने बुधवार को भी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार पारी खेली। उन्होंने सीएसके के खिलाफ 36 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। आईपीएल 2023 में जहां बटलर ने तीसरा शतक जड़ा, वहीं उन्होंने इस मैच में शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया।

बटलर अपनी इस पारी के दौरान आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। जोस बटलर ने आईपीएल में 3000 रन पूरे करने के लिए 85 पारियां ली और वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज बल्लेबाज बने। आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है, उन्होंने यह मुकाम 75 पारियों में हासिल किया था।

 


आईपीएल में सबसे तेज 3,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. क्रिस गेल- 75 पारियां
2. केएल राहुल- 80 पारियां
3. जोस बटलर- 85 पारियां
4. डेविड वॉर्नर- 94 पारियां
5. फाफ डु प्लेसिस- 94 पारियां


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News