IPL 2024 छोड़ अपने वत्न लौटे जोस बटलर, विल जैक्स, फ्रेंजाइजियों ने ऐसे दी विदाई
punjabkesari.in Monday, May 13, 2024 - 08:14 PM (IST)
खेल डैस्क : आगामी टी20 विश्व कप के लिए इंगलैंड क्रिकेट बोर्ड ने तैयारी खींच ली है। बोर्ड ने आईपीएल में खेल रहे अपने प्लेयरों को वापस बुला लिया है। इसी क्रम में राजस्थान रॉयल्स से जोस बटलर कैंप छोड़ गए हैं। इसी तरह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से विल जैक्स के साथ गेंदबाज रीस टॉपले भी विदाई ले चुके हैं। कोलकाता की ओर से भी जल्द तूफानी ओपनर फिल सॉल्ट टीम का साथ छोड़ देंगे। विभिन्न फ्रेंजाइजियों ने अपने स्टार्स की विदाई पर सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर की है।
आईपीएल 2024 सीज़न में बटलर ने अपने असाधारण फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए केवल 11 मैचों में दो शतकों समेत 359 रन बनाए हैं। वह सीजन के शुरूआती मैचों में बढ़िया प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन फिर फार्म वापसी करते हुए उन्होंने दो शतक जड़े। उनके टीम में रहने से हर बार राजस्थान रॉयल्स को मनोवैज्ञानिक लाभ मिलता था। बहरहाल, राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पर बटलर की विदाई की वीडियो पोस्ट की है जिसमें अमर सिंह चमकीला फिल्म का गाना मैंनूं विदा करो बैकग्राऊंड में बजता दिख रहा है। देखें वीडियो-
We’ll miss you, Jos bhai! 🥺💗 pic.twitter.com/gnnbFgA0o8
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 13, 2024
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बोबट विल जैक्स और रीस टॉपले के लिए विदाई भाषण बोलते हुए दिख रहे हैं। आरसीबी के टि्वटर अकाऊंट पर वीडियो के साथ दी कैप्शन में लिखा गया- जैकी और टॉपर्स अंतरराष्ट्रीय कर्तव्यों के लिए घर वापस जा रहे हैं और हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं। आप इस आईपीएल में कैंप और मैदान पर अविश्वसनीय थे। जल्द ही मिलते हैं दोस्तों। देखें वीडियो-
Jacksy and Toppers are heading back home for international duties and we wish them all the very best. ✈
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 13, 2024
You were incredible in the camp and on the field this IPL. See you soon, lads. 🤗#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 pic.twitter.com/qxyT5rqvU1
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस सीजन में ओपनिंग जोड़ी कमाल रही है। फिल सॉल्ट के साथ मिलकर सुनील नरेन ने हर बार अपनी टीम को तूफानी शुरूआत दी। केकेआर के लिए साल्ट का पहला सीजन किसी स्वप्निल अभियान से कम नहीं रहा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 12 पारियों में 182.04 की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्द्धशतक शामिल हैं।