IPL 2025 प्लेऑफ से पहले RCB टीम में शामिल हो सकता हैं ये धमाकेदार तेज गेंदबाज

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 12:54 PM (IST)

नई दिल्ली : दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया में कंधे की चोट के बाद पुनर्वास अवधि से गुजरने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 प्लेऑफ के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में वापसी करने के लिए तैयार हैं। तेज गेंदबाज ब्रेक के दौरान ऑस्ट्रेलिया वापस चले गए और तब से वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ब्रिस्बेन में प्रशिक्षण ले रहे हैं। हेजलवुड RCB के पिछले आईपीएल 2025 मुकाबले में चूक गए थे, जो पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ था। वह कैश-रिच लीग के चल रहे 18वें संस्करण में 17.28 की औसत से 10 मैचों में 18 विकेट लेकर चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

RCB इस सीजन में मजबूत फॉर्म में है और उसने अब तक अपने 11 में से 8 मैच जीते हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अपने लीग अभियान का समापन करने से पहले वे शुक्रवार को लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेंगे। शीर्ष दो में जगह बनाना अभी भी मुश्किल है और टीम को उम्मीद है कि नए खिलाड़ी समय पर मजबूती प्रदान कर सकेंगे। 

इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के प्लेऑफ के लिए स्थानों का मंगलवार को अनावरण किया गया। नए कार्यक्रम के अनुसार 29 मई  क्वालीफायर 1 को न्यू चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा, जिसमें शीर्ष दो रैंक वाली टीमें शामिल होंगी इसके बाद 30 मई को एक रोमांचक एलिमिनेटर मुकाबला होगा। न्यू पीसीए स्टेडियम के साथ अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम 1 जून को रोमांचक क्वालीफायर 2 और 3 जून को कैश-रिच लीग के 18वें संस्करण के ग्रैंड फाइनल का आयोजन स्थल होगा। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम : 

जैकब बेथेल, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेट कीपर), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, ब्लेसिंग मुज़रबानी, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भांडागे, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह, फिलिप साल्ट, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह, जोश हेज़लवुड, नुवान तुषारा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News