भारत के जूनियर लड़कों ने टेबल टेनिस टूर्नामेंट में जीता कांस्य पदक

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2019 - 03:40 PM (IST)

मुंबई : भारत के जूनियर लड़कों रीगन अलबुकर्क और यशांश मलिक ने नीदरलैंड के लोड हुलशोफ के साथ मिलकर सर्बिया जूनियर एवं कैडेट टेबल टेनिस ओपन में कांस्य पदक जीता। इस टीम को सेमीफाइनल में कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद रादेक स्काला, टामस मार्टिंको और ओंद्रेज क्वेटोन की चेक गणराज्य की तिकड़ी के खिलाफ 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।

रीगन को पहले मैच में रादेक के खिलाफ 2-3 से हार झेलनी पड़ी लेकिन हुलशोफ ने मार्टिंको को 3-2 से हराकर मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया। यशांश ने इसके बाद ओंद्रेज को 3-1 से हराकर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया।

रीगन और हुलशोफ को हालांकि इसके बाद क्रमश: टामस और रादेक के खिलाफ 0-3 के समान अंतर से हार झेलनी पड़ी जिससे चेक गणराज्य की टीम ने 3-2 से जीत दर्ज की। इससे पहले क्वार्टर फाइनल में भारत और नीदरलैंड की टीम ने स्पेन और स्लोवाकिया की टीम को 3-1 से हराया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News