जूनियर महिला हॉकी विश्व कप : नए कोच Tushar Khandekar ने बनाया प्लान, इस चीज पर करेंगे काम

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2023 - 11:35 PM (IST)

बेंगलुरु : जूनियर महिला हॉकी के नवनियुक्त कोच और भारत के पूर्व कप्तान तुषार खांडेकर (Tushar Khandekar) 8 जुलाई से 14 अगस्त तक यहां राष्ट्रीय शिविर के दौरान ‘टीम की गतिशीलता' और ‘मानसिक दृढ़ता' को मजबूत करने पर ध्यान देंगे। भारतीय टीम 29 नवंबर से 10 दिसंबर तक चिली के सैंटियागो में होने वाले एफआईएच जूनियर महिला विश्व कप की तैयारियों के लिए यहां भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के केंद्र में अभ्यास करेगी। टीम के इस शिविर के लिए 39 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया है।

 

पिछले महीने जापान में जूनियर महिला एशिया कप के फाइनल में कोरिया को 2-1 से शिकस्त देने के बाद टीम के हौसले बुलंद हैं। यह पहली बार है जब भारतीय टीम ने इस खिताब को अपने नाम किया। खांडेकर ने कहा कि अगर भारत को इस साल के अंत में इस वैश्विक आयोजन में सफल होना है तो प्रशिक्षण शिविर ‘महत्वपूर्ण' होगा।

 

खांडेकर ने कहा कि हमारा ध्यान अब टीम की हालिया सफलता (जूनियर एशिया कप में) को आगे बढ़ाने और हमारे अगले प्रमुख टूर्नामेंटों विशेष रूप से प्रतिष्ठित जूनियर विश्व कप में अधिक ऊंचाई छूने पर है। इस विश्व कप में कुछ ही महीने का समय बचा है। भारत ने जूनियर एशिया कप जीतने के आधार पर जूनियर विश्व कप के लिए सीधे क्वालिफिकेशन हासिल की है।

 

खांडेकर ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर टीम के लिए अपनी रणनीति को बेहतर बनाने, अपनी तकनीक में सुधार करने और खेल की गति बढ़ाने के लिए अहम होगा।  हम इसके अलावा अनुशासन, टीम वर्क और मानसिक दृढ़ता के महत्व पर जोर देंगे। 

 

राष्ट्रीय शिविर के लिए चुने गए खिलाड़ी
कुरमापु राम्या, माधुरी किंडो, नीलम, महिमा टेटे, ममिता ओरम, निशि यादव, मंजू चौरसिया, काजल बारा, क्षेत्रीमायुम सोनिया देवी, हिना बानो, ऋतिका सिंह, ज्योति एडुला, ज्योति सिंह, अश्विनी कोलेकर, प्रियंका यादव , निकिता टोप्पो, अनीशा साहू, तरनप्रीत कौर, मुदुगुला भवानी, दीपिका सोरेंग, चंदना जे, काजल सदाशिव आटपाडकर, दीपी मोनिका टोप्पो, रुतुजा दादासो पिसल, प्रीति, अन्नू, योगिता, अदिति माहेश्वरी, भूमिक्षा साहू, निरुपमा, रितन्या साहू, मुनमुनी दास, अंजलि बरवा, साक्षी राणा, पूजा साहू, खुशबू खान, मनश्री नरेंद्र शेडगे, सुजाता कुजूर और रोपनी कुमारी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News