कागिसो रबाडा ने तोड़ा विनय कुमार का 7 साल पुराना रिकॉर्ड, अब ब्रावो पर नजरें

punjabkesari.in Saturday, Oct 10, 2020 - 11:18 AM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने अपनी जोरदार फॉर्म का सबूत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी था। सीरीज में पर्पल कैप होल्डर रबाडा ने राजस्थान के खिलाफ एक विकेट लेते ही लगातार 20 मैचों में विकेट लेने का रिकॉर्ड बना लिया है। उन्होंने विनय कुमार का सात साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2012 से 13 तक लगातार 20 मैचों में एक या उससे ज्यादा विकेट लिया था। अब रबाडा की नजर ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड पर है। ब्रावो ने 2012 से 2015 तक लगातार 27 मैचों में एक या एक से ज्यादा विकेट हासिल की थी। देखें रिकॉर्ड-

PunjabKesari

आईपीएल में कम से कम एक विकेट के साथ लगातार सबसे ज्यादा पारियां
27 ड्वेन ब्रावो (2012-15)
20 कगिसो रबाडा (2017-वर्तमान) *
19 आर. विनय कुमार (2012-13)
17 लसिथ मलिंगा (2015-17)

बता दें कि सीजन के दौरान रबाडाका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उनके नाम पर सीजन में 14 विकेट दर्ज हो गई हैं। खास बात यह है कि रबाडा अभी तक छह ही मैच खेले हैं। अगर वह  इसी संख्या से विकेट लेते रहे तो सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का ब्रावो (32) का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News