कागिसो रबाडा ने दिया बड़ा बयान, आईपीएल ‘बायो-बबल'' की तुलना इस जेल से की

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 09:03 PM (IST)

जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने सोमवार को जैविक रूप से सुरक्षित बबल की तुलना ‘सभी सुविधाओं से युक्त जेल' से की जिसमें वह संयुक्त अरब अमीरात में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान रहे थे लेकिन साथ ही कहा कि वे कोविड-19 के माहौल में ‘फिर भी भाग्यशाली' हैं क्योंकि लाखों लोगों ने इस दौरान अपनी जीविका गंवा दी है।

तेज गेंदबाज ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा 30 विकेट अपने नाम किए जो उप विजेता रही। अब वह एक और ‘बायो-बबल' में प्रवेश करने को तैयार हैं। टीम शुक्रवार से सफेद गेंद की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है। रबाडा ने श्रृंखला से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह काफी मुश्किल हो सकता है। आप बातचीत नहीं कर सकते। आप अपनी ही आजादी में खो जाते हो। यह लगभग सुविधाओं से भरपूर जेल (लग्जरी से युक्त जेल) की तरह है। 

लेकिन हमें खुद को याद दिलाना होता है कि हम भाग्यशाली हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने अपनी नौकरी गंवा दी है, लोग इस समय जूझ रहे हैं इसलिए हमें कुछ पैसा बनाने के लिए दिए गए मौके और जो हम करते हैं वो करने के प्रति शुक्रगुजार होना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News